बरवाअड्डा : बिराजपुर के रहनेवाले युवक किरण कुमार दास (25) ने एकतरफा प्यार में वहीं की एक युवती (20) को बुरी तरह से पीट दिया. इससे वह बेहोश हो गयी. घटना सोमवार शाम की है. इस संबंध में पीड़िता ने मंगलवार को बरवाअड्डा थाना में छेड़खानी एवं मारपीट का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने युवती को इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया है. थाना में दिये आवेदन में युवती ने कहा है कि किरण रिश्ते में मामा लगता है. वह मुझे प्यार करने की बात कहता है, जबकि वह ऐसा नहीं चाहती है.
किरण बराबर शादी करने की बात फोन से करता है. इससे पीड़िता परेशान रहती है. राह में आने–जाने के क्रम में छेड़छाड़ भी करता है. वह जबरन शादी करना चाहता है. पीड़िता की बड़ी बहन का देवर सोमवार को घर आया हुआ था. उससे वह बात कर रही थी. यह किरण को नागवार लगा. वह दीवार फांदकर उसके घर में घुस गया और युवती की जमकर पिटाई कर दी. इस कारण वह बेहोश हो गयी. मेरे सिर एवं शरीर के कई अंगों में अंदरुनी चोट है.
किरण ने यह धमकी भी दी कि तुम सिर्फ मेरा प्यार है, अगर किसी से बात की तो जान मार दूंगा.
पंचायत में नहीं हुआ फैसला : मामले की शिकायत युवती ने पंचायत प्रतिनिधियों से की थी. जानकारी के अनुसार पंचायती में ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ मुंह नहीं खोला. फिर युवती थक-हार कर थाना तक पहुंची.