निरसा : मुगलों जैसा शासन कर रही हैं ममता : कैलाश विजयवर्गीय

निरसा : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व प. बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि समूचे बंगाल में आज लोकतंत्र की खुलेआम हत्या हो रही है. भाजपा कार्यकर्ताओं को चुन-चुन कर अत्याचार-अनाचार किया जा रहा है. निरसा के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे श्री विजयवर्गीय ने मंगलवार को राजा मैरेज हॉल में रह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2018 6:32 AM
निरसा : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व प. बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि समूचे बंगाल में आज लोकतंत्र की खुलेआम हत्या हो रही है. भाजपा कार्यकर्ताओं को चुन-चुन कर अत्याचार-अनाचार किया जा रहा है. निरसा के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे श्री विजयवर्गीय ने मंगलवार को राजा मैरेज हॉल में रह रहे मालदा के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना.
दुर्गापूजा हो, रामनवमी या सरस्वती पूजा, सभी पूजाओं में टीएमसी विघ्न उत्पन्न कर रही है. लोगों काे पूजा-पाठ अपने अनुसार करने नहीं दी जा रही है. वहीं एक विशेष धर्म के लोगों को पूरी छूट दी गयी है. कहा कि बंगाल में मुगल शासकों की भांति टीएमसी शासन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version