धनबाद : भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने जिले बुधवार को विंग्स इंटरनेट टेलीफोनिक सेवा की शुरुआत की है. बीएसएनएल महाप्रबंधक अखिलेश त्रिवेदी ने बताया कि इस सेवा के शुरू होने से उपभोक्ता बिना सिम कार्ड के भी इंटरनेट की मदद से किसी भी नेटवर्क पर वाइस-वीडियो कॉल कर सकते हैं. इसके लिए एंड्रॉयड, विंडोज, आइओएस के फोन का होना आवश्यक है.
श्री त्रिवेदी ने बताया कि इस सेवा का इस्तेमाल मोबाइल एप के जरिये कर सकते हैं, जो वर्तमान में उपभोक्ताओं को एक साल के लिए मुफ्त दिया जा रहा है. सिर्फ एक बार एक्टिवेशन शुल्क के तौर पर 1099 रुपये देने होंगे. कहा कि जिन-जिन स्थानों पर मोबाइल कवरेज नहीं है, उपभोक्ता वहां भी वाइ-फाइ व हॉट-स्पोर्ट के माध्यम से इस सेवा का लाभ ले सकते हैं.
मौके पर डीजीएम मंटू लाल मुर्मू, मंडल अभियंता (प्रशासन) दिलीप कुमार रजक, मंडल अभियंता (मार्केटिंग) श्रीकांत पटनायक, उप मंडल अभियंता (परिचालन) गया प्रसाद सिंह, मंडल अभियंता (व्यवसाय) एनके तिवारी आदि उपस्थित थे. इधर उप मंडल अभियंता (परिचालन) गया प्रसाद सिंह ने बताया कि बीएसएनएल सलाहकार समिति की अगली बैठक 28 जुलाई को बोकारो में आयोजित की गयी है.
बीएसएनएल की ये भी सुविधाएं
लैंड लाइन के वैसे उपभोक्ता, जिनका कनेक्शन तीन माह या तीन माह से अधिक समय से कार्यरत हैं, उनके लिए एक प्लस एक नयी योजना लायी गयी है, जिसमें एक दूसरा कनेक्शन दिया जायेगा. उसमें कॉल पर 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. इस योजना चार सितंबर तक ही लागू है.
नयी लैंड लाइन, ब्रॉड बैंड एवं एफटीटीएच कनेक्शन शुल्क 90 दिनों के लिए माफ कर दिया गया है.
लैंड लाइन उपभोक्ताओं को नये जीबी प्लान की शुरुआत की गयी है, जिसमें 99, 199, 491 व 1199 में क्रमश : 45, 150, 300, 600 और 1199 जीबी डाटा मुफ्त दिया जा रहा है.
केबल ऑपरेटर के माध्यम से एफटीटीएच कनेक्शन
बीएसएनएल अपने उपभोक्ताओं को निर्बाध सेवा देने के लिए अब केबल अॉपरेटरों के माध्यम से एफटीटीएच का कनेक्शन देगा. नये कनेक्शन पर उपभोक्ताओं को आकर्षक प्लान की भी सुविधा दी जा रही है. उपभोक्ताओं को 777 रुपये के मासिक शुल्क पर 50 एमबीपीएस के स्पीड से 500 जीबी और 1277 रुपये के मासिक शुल्क पर 100 एमबीपीएस के स्पीड से 750 जीबी तक का लाभ दिया जा रहा है.