जेआरडी टाटा जयंती : क्रॉस कंट्री रेस में काजल व विकास रहे प्रथम

झरिया : टाटा स्टील झरिया डिवीजन में रविवार को जेआरडी टाटा की 114वीं जयंती मनायी गयी. जीएम ऑफिस में सनक घोष चीफ ऑपरेशंस, देवाशीष बनर्जी चीफ एचआरएम, सरोज बनर्जी चीफ इंजीनियरिंग सर्विसेज, नकुल सिंह सचिव आरसीएमएस डिगवाडीह कोलियरी, सीएस यादव सचिव आरसीएमएस भेलाटांड़ कोलियरी, यूनियन प्रतिनिधियों व डिवीजन के कर्मचारियों ने जेआरडी टाटा को श्रद्धांजलि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2018 5:45 AM
झरिया : टाटा स्टील झरिया डिवीजन में रविवार को जेआरडी टाटा की 114वीं जयंती मनायी गयी. जीएम ऑफिस में सनक घोष चीफ ऑपरेशंस, देवाशीष बनर्जी चीफ एचआरएम, सरोज बनर्जी चीफ इंजीनियरिंग सर्विसेज, नकुल सिंह सचिव आरसीएमएस डिगवाडीह कोलियरी, सीएस यादव सचिव आरसीएमएस भेलाटांड़ कोलियरी, यूनियन प्रतिनिधियों व डिवीजन के कर्मचारियों ने जेआरडी टाटा को श्रद्धांजलि दी.
इस अवसर पर ऑन द स्पॉट स्केचिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. 16 वर्ष से कम आयुवर्ग के बच्चों के लिए ओपन क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया. सनक घोष, देवाशीष बनर्जी व लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ मुखर्जी हेड एडमिनिस्ट्रेशन ने रेस को हरी झंडी दिखायी. इसमें 350 बच्चों, जिनमें 97 लड़कियां व 253 लड़के थे, ने भाग लिया.
विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. संचालन बाल शंकर झा स्पोर्ट्स इंचार्ज व एस मुखर्जी स्पोर्ट्स को-ऑर्डिनेटर ने किया. टीएसआरडीएस ने स्पर्श सेंटर जामाडोबा में कुष्ठ रोगियों के बीच सहायक उपकरण व यंत्र वितरित किया. कार्यक्रम में सौ से अधिक कुष्ठ रोगी मौजूद थे. कौशिक दास यूनिट हेड, टीएसआरडीएस ने बैसाखी, तिपहिया साइकिल, व्हील चेयर व एमसीआर (माइक्रो सेलुलर रबड़) के सुरक्षात्मक जूते प्रदान किये. मौके पर डॉ पीएन सिंह, डॉ बी पात्रा, शंकर राव, लालबाबू सिंह आदि मौजूद थे.
रेस का परिणाम
लड़की वर्ग में काजल कुमारी प्रथम, मोनिका कुमारी द्वितीय व कोमल कुमारी तृतीय रही. लड़का वर्ग में विकास राय प्रथम, शशांक अग्रवाल द्वितीय व कृष्णा कुमार तृतीय रहे.
अधिकारियों के बीच फुटबॉल प्रदर्शनी मैच
टाटा डिगवाडीह फुटबॉल स्टेडियम में जामाडोबा ऑपरेशन, सिजुआ ऑपरेशन, इंजीनियरिंग सर्विसेज व सर्विसेज डिपार्टमेंट की चार टीमों के बीच फुटबॉल मैच हुआ. फाइनल मैच सिजुआ ऑपरेशन और सर्विसेज डिपार्टमेंट के बीच खेला गया. सर्विसेज 2-1 से विजयी हुआ. मुख्य अतिथि सनक घोष ने सरोज बनर्जी, नरेंद्र कुमार गुप्ता, चीफ, जामाडोबा ग्रुप के साथ विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार दिया. मौके पर रजनीश कुमार जैन चीफ सिजुआ ग्रुप, देवाशीष बनर्जी चीफ एचआरएम, ले. कर्नल अमिताभ मुखर्जी हेड एडमिनिस्ट्रेशन आदि थे.

Next Article

Exit mobile version