Advertisement
सिंफर के विज्ञानी ने बनाया पौंड क्लीनर
धनबाद : शहर का एक भी ऐसा तालाब नहीं है जो साफ हो, सभी तालाब कूड़ेदान बन गये हैं. इन तालाबों को साफ रखने का बीड़ा इनोवेशन सोसाइटी ने उठाया है. सोसाइटी ने पौंड क्लीनर (सरोवर परिशोधक) मशीन तैयार की है, जो शहर के तालाबों को साफ करने का काम करेगी. इस मशीन को एंड्रॉयड […]
धनबाद : शहर का एक भी ऐसा तालाब नहीं है जो साफ हो, सभी तालाब कूड़ेदान बन गये हैं. इन तालाबों को साफ रखने का बीड़ा इनोवेशन सोसाइटी ने उठाया है. सोसाइटी ने पौंड क्लीनर (सरोवर परिशोधक) मशीन तैयार की है, जो शहर के तालाबों को साफ करने का काम करेगी. इस मशीन को एंड्रॉयड मोबाइल से ऑपरेट किया जा सकता है.
शनिवार को धैया रानीबांध में इसका सफल ट्रायल किया गया. इस दौरान सिंफर के पूर्व डायरेक्टर डॉ अमलेंदु सिन्हा, टीम के अध्यक्ष सिंफर के रिटायर विज्ञानी केके शर्मा, सिंफर के विज्ञानी दिलीप कुंभकार आदि मौजूद थे.
सौर ऊर्जा का किया प्रयोग : सिंफर के विज्ञानी दिलीप कुंभकार ने इस मशीन को बनाया है. संजीत कुमार, प्रेमचंद महतो व आदिति चटर्जी ने उनका सहयोग किया है. मशीन की लागत लगभग 25 हजार रुपये आयी. कुंभकार ने बताया कि मशीन से पूरे जिले के तालाबों को साफ किया जा सकता है. मशीन पूरी तरह से बैटरी ऑपरेटेड है. इसमें सौर ऊर्जा पैनल लगाये गये हैं जिससे यह चार्ज होती है. मशीन को कंट्रोल करने के लिए एक नयी तकनीक का प्रयोग किया गया है जो मोबाइल से ऑपरेट होता है. इसे ऑपरेट करने के लिए पौंड क्लीनर कंट्रोल एप बनाया गया है जो ब्लूटूथ से कनेक्ट होता है.
महापर्व छठ के पहले साफ दिखेंगे तालाब
दिलीप कुंभकार ने बताया कि छठ पर्व के पहले पूरे धनबाद के तालाब साफ दिखेंगे. इसके लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है. अभी यह छोटी मशीन बनी है, जो सिर्फ तालाब में तैरते कचरे को उठाने का काम कर रही है. जल्द ही एक लाख रुपये की लागत से एक बड़ी मशीन तैयार की जायेगी, जिससे तालाब में तैरते कचरे के साथ ही जलकुंभी व अन्य गंदगी भी उठायी जा सकेगी. इस मुहिम में यदि नगर निगम सहयोग करे तो काफी सुविधा होगी. धनबादवासियों को साफ-सुथरा तालाब मिल पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement