धनबादः रिलायंस के बैंक मोड़ व सिटी सेंटर आउटलेट में दी जा रही छूट पर शनिवार को भारी भीड़ उमड़ी. सुपर रिलायंस में सुबह से ही उपभोक्ताओं की कतार लग गयी. वहीं दूसरी ओर सिटी सेंटर स्थित रिलायंस में भी इसी तरह का नजारा दिखा. दोनों आउटलेट में अधिकतम पचास प्रतिशत तक की छूट थी. लोगों ने ऑफर का भरपूर लाभ उठाया. शुक्रवार से दोनों आउटलेट में छूट चल रही है.
होम अप्लायंस में पचास प्रतिशत तो कॉस्मेटिक में बीस से तीस प्रतिशत तक की छूट है. शहर में चर्चा आम है कि रिलायंस के दोनों आउट लेट बंद हो रहे हैं. इसके कारण रिलायंस भारी छूट दे रहा है. जबकि रिलायंस के प्रबंधन का कहना है कि रिलायंस का यह सामान्य ऑफर है. आये दिन इस तरह के ऑफर दिये जाते हैं. आउटलेट बंद के सवाल पर उनका कहना है कि मुख्यालय से ऐसा कोई लेटर नहीं आया है. बंद की बात अफवाह है.