11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माडाकर्मियों ने की तालाबंदी

धनबादः तंबाकू निषेध के लिए जिले में कोटपा (तंबाकू नियंत्रण अधिनियम, 2003) के प्रावधानों को कड़ाई से लागू किया जायेगा. उक्त बातें उपायुक्त प्रशांत कुमार ने शनिवार को विश्व तंबाकू दिवस पर जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही. डीसी ने कहा कि किसी […]

धनबादः तंबाकू निषेध के लिए जिले में कोटपा (तंबाकू नियंत्रण अधिनियम, 2003) के प्रावधानों को कड़ाई से लागू किया जायेगा. उक्त बातें उपायुक्त प्रशांत कुमार ने शनिवार को विश्व तंबाकू दिवस पर जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही. डीसी ने कहा कि किसी भी शिक्षण संस्थान के सौ मीटर की परिधि में तंबाकू की खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध है.

इसके अक्षरश: पालन के लिए नोडल पदाधिकारी सभी शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधियों की बैठक बुलायेंगे एवं एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई का प्रतिवेदन संबंधित संस्थान से प्राप्त करेंगे. डीसी ने कहा कि चरणबद्ध रुप से सिनेमा घर प्रबंधन, होटलों के व्यवस्थापकों एवं तंबाकू उत्पादों के थोक एवं खुदरा विक्रेताओं की बैठक कर उन्हें कोटपा के संबंधित प्रावधानों से अवगत कराते हुए उनके अनुपालन की अपेक्षा की जायेगी. सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करते पाये जाने पर दो सौ रुपये तक के जुर्माना का प्रावधान है. इसी प्रकार तंबाकू पदार्थो के प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष विज्ञापन पर पूर्ण प्रतिबंध है एवं इसके उल्लंघन पर एक हजार से पांच हजार रुपये तक का जुर्माना या एक से पांच साल की कैद का प्रावधान है.

इसके लिए अधिकृत पदाधिकारियों एवं छापामार दलों को परिसर की तलाशी लेने एवं तंबाकू उत्पाद तथा विज्ञापन सामग्री जब्त करने एवं जुर्माना लगाने के अधिकार प्रदान किये गये हैं. जुर्माने की राशि जमा करने के लिए सिविल सजर्न एक अलग खाता खोलेंगे तथा चलान की प्रति सभी प्रतिबद्ध व्यक्तियों को उपलब्ध करायेंगे. सिविल सजर्न डॉ एके सिन्हा ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों एवं शैक्षणिक संस्थानों में कानून के सख्ती से अनुपालन के लिए जिला एवं प्रखंड स्तर पर छापामार दल बनाये गये हैं.

सोशियो इकानॉमिक एंड एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसाइटी (सीड्स) के दीपक कुमार मिश्र ने संबंधित प्रावधानों को रेखांकित करते हुए तंबाकू के दुष्परिणामों एवं इससे होने वाली मौतों की भयावहता पर प्रकाश डाला. कार्यशाला में नोडल पदाधिकारी बीपीएल दास, एसडीओ अभिषेक श्रीवास्तव सहित सभी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें