पूर्व मध्य रेलवे ने सात स्थानों पर शुरू की सेवा
45 दिन पहले बुक कर सकते हैं कमरा
धनबाद : पूर्व मध्य रेलवे ने कर्मचारियों की सुविधा के लिए देश के सात पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों पर होली डे होम सेवा शुरू की है. इस सेवा का लाभ कर्मी अब ऑनलाइन भी ले सकते हैं. पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार रेल अधिकारी एवं कर्मचारी दोनों ही होली डे होम की सुविधा ले सकते हैं. इतना ही नहीं रिटायर्ड कर्मी भी इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं. रेलकर्मी स्वयं या अपने परिजनों के लिए होली डे होम में कमरा आरक्षित करवा सकते हैं. होल डे होम का किराया भी काफी किफायती है. यहां कमरा आरक्षण के लिए तय तिथि से 45 दिन पहले आवेदन दे सकते हैं. इसमें आवंटन की प्रक्रिया पहले आओ, पहले पाओ वाली रहेगी. एक कर्मी को एक स्थान पर एक बार में तीन दिन से ज्यादा के लिए कमरा नहीं मिलेगा. खाली रहने पर एक दिन पहले भी बुक हो सकता है.
किन-किन स्थानों पर होली डे होम : पूर्व मध्य रेल प्रबंधन ने पुरी, दार्जिलिंग, नैनीताल, हरिद्वार, बैद्यनाथ धाम (देवघर), वाराणसी एवं इलाहाबाद में होली डे होम शुरू किया है. जबकि पुरी, दार्जिलिंग, नैनीताल, हरिद्वार में ऑफिसर्स रेस्ट हाउस भी बनाया गया है. इनका किराया राजपत्रित अधिकारी के लिए 60 रुपये प्रति दिन, ग्रुप सी कर्मी के लिए 30 तथा ग्रुप डी कर्मी के लिए 12 रुपये प्रतिदिन रखा गया है. जबकि रिटायर्ड अधिकारियों के लिए 175, ग्रुप सी के लिए 60 तथा ग्रुप डी के लिए 30 रुपये प्रतिदिन रखा गया है. अधिकारियों के अतिथि को चार सौ तथा कर्मी के अतिथि को दो सौ रुपये प्रति दिन किराया देना होगा. आरक्षण शुल्क किसी भी स्टेशन में नकद जमा किया जा सकता है. ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं.
