25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस का ब्रेक फेल था, कहने के बाद चालक ने नहीं माना

बोकारो थर्मल : रामगढ़ के सिकिदिरी घाटी में बस हादसे में मृत डीवीसीकर्मी बाबूलाल साव के पुत्र मनोज साव (22) व गोविंदपुर कॉलोनी के सीसीएल कर्मी राजदेव पुरी की पत्नी मालती देवी (50) का शव रामगढ़ में पोस्टमार्टम के बाद रविवार की दोपहर बोकारो थर्मल पहुंचा. शव आने से बोकारो थर्मल निशन हाट कॉलोनी व […]

बोकारो थर्मल : रामगढ़ के सिकिदिरी घाटी में बस हादसे में मृत डीवीसीकर्मी बाबूलाल साव के पुत्र मनोज साव (22) व गोविंदपुर कॉलोनी के सीसीएल कर्मी राजदेव पुरी की पत्नी मालती देवी (50) का शव रामगढ़ में पोस्टमार्टम के बाद रविवार की दोपहर बोकारो थर्मल पहुंचा. शव आने से बोकारो थर्मल निशन हाट कॉलोनी व गोविंदपुर कॉलोनी में माहौल गमगीन हो गया.
परिजनों के विलाप से वहां उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गयीं. गोविंदपुर कॉलोनी में मालती देवी की दो बेटियों एवं चार बेटों का रो-रोकर बुरा हाल था़ वहीं निशन हाट कॉलोनी में मनोज साव का शव देख उसकी पत्नी एवं मां बेहोश हो रही थी. मनोज की डेढ़ साल पहले शादी हुई थी. उसे एक छह माह का एक पुत्र है.
मेडिका में इलाजरत मनोज के पिता डीवीसीकर्मी बाबूलाल साव को काफी जद्दोजहद के बाद रिलीज करवाया गया. बाबूलाल को उसके पुत्र की बस हादसे में मौत होने की जानकारी नहीं दी गयी थी. रविवार शाम को मनोज व मालती देवी के शव का अंतिम संस्कार स्थानीय कोनार नदी तट पर किया गया. मौके पर ब्रजकिशोर सिंह, मो शाहजहां, पूर्व मुखिया चंद्रदेव घांसी, नरेश महतो, पंसस नागेश्वर महतो, गणेश राम, परशुराम सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें