धनबाद : अनुमंडल पदाधिकारी अनन्य मित्तल के निर्देश पर एक से छह अगस्त के बीच नीलाम पत्रवाद के 11 बकायेदारों से लगभग 27.50 लाख रुपये की वसूली की गयी. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि विभिन्न पैक्स एवं धनबाद सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक से विभिन्न लोगों ने वर्षों पूर्व लोन लिया था. सभी बकायेदारों के विरुद्ध नीलाम पत्र पदाधिकारी को वारंट निर्गत करने का निर्देश दिया गया था.
वारंट निर्गत होने के बाद कुछ बकायेदारों की गिरफ्तारी भी हुई थी. कार्रवाई के बाद बकायेदारों ने लोन की राशि लौटा दी. वहीं एसडीएम के निर्देश पर सोमवार को तोपचांची थाना क्षेत्र के खरियो पैक्स से मंटू महतो को गिरफ्तार किया गया है. उस पर 59 हजार एक सौ रुपये बकाया है.
13 तक ब्लॉक कन्वर्जन का दें प्लान : एसडीएम
अनुमंडल पदाधिकारी अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में सोमवार को ब्लॉक कन्वर्जन प्लान पर बैठक हुई. इसमें एसडीएम ने सभी सीडीपीओ को 13 अगस्त तक ब्लॉक कन्वर्जन प्लान तैयार कर समर्पित करने का निर्देश दिया. एसडीएम ने बताया कि सरकार ने पोषण, स्वास्थ्य, पेयजल से संबंधित कार्य में प्रगति लाने को ब्लॉक कन्वर्जन प्लान तैयार किया है. इसके लिए समिति द्वारा बजट तथा कार्य की विवरणी तैयार करना है. समिति के अध्यक्ष अनुमंडल पदाधिकारी तथा बीडीओ उपाध्यक्ष होंगे.