तीन दिन से नहीं उठ रहा शहर का कचरा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव तक नहीं

धनबाद : डेंगू और डायरिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एक ओर जहां राज्य सरकार ने सभी जिलों को अलर्ट किया है, वहीं धनबाद नगर निगम क्षेत्र में इस बरसात में चुटकी भर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव अब तक नहीं हुआ है. सफाई भी नियमित नहीं हो रही है. स्थिति यह है कि शहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2018 7:31 AM
धनबाद : डेंगू और डायरिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एक ओर जहां राज्य सरकार ने सभी जिलों को अलर्ट किया है, वहीं धनबाद नगर निगम क्षेत्र में इस बरसात में चुटकी भर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव अब तक नहीं हुआ है. सफाई भी नियमित नहीं हो रही है. स्थिति यह है कि शहर के कई क्षेत्रों में डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है. धनसार व बेरा कोलियरी में कई लोग डायरिया से ग्रसित हो चुके हैं . जानकारी के अनुसार छठ के बाद से ही ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव बंद है.
दूसरी ओर नियमित सफाई नहीं होने के कारण शहर नरक बन गया है. वार्ड नंबर 27 अंतर्गत हीरापुर क्षेत्र को ही लें. नगर निगम कार्यालय से महज एक किलोमीटर दूर हटिया में गंदगी का अंबार है. यहां सप्ताह दस दिनों से कचरा नहीं उठा. नालियां बजबजा रही है. मक्खियां भिन-भिना रही हैं. सड़क पर जलजमाव है. स्थिति यह है कि यहां के लोग नरक में जीने को विवश है. स्वच्छ भारत अभियान का यहां बंटाधार हो गया है.
तीन दिनों से सफाई ठप : पिछले तीन दिनों से शहर की सफाई लगभग ठप है. कारण, बनियाहीर डंपिंग प्वाइंट पर पिछले तीन दिनों से कचरा डंप नहीं हो रहा है. लिहाजा पूरा सिस्टम बैठ गया है. पिछले दो दिनों से हीरापुर हटिया स्थित कांपेक्टर स्टेशन में कचरा प्रोसेसिंग भी बंद है. ट्रिपर खड़ा है. कुछ ट्रैक्टर से मुख्य सड़कों का कचरा उठाया जा रहा है और जहां-तहां डंप किया जा रहा है.
पिछले साल खरीदा गया था 23. 5 लाख का ब्लीचिंग पाउडर
पिछले साल दस लाख साठ हजार का ब्लीचिंग पाउडर खरीदा गया था. शांति इंटरप्राइजेज ने तीन लाख 61 हजार, अंजन इंटरप्राइजेज ने पांच लाख 56 हजार व कुमार यादव ने 14 लाख 38 हजार का ब्लीचिंग पाउडर की सप्लाई की. निगम सूत्रों की मानें तो तीनों कंपनियों को अब तक पेमेंट नहीं किया गया. जिसके कारण ब्लीचिंग पाउडर के आगे की सप्लाई बंद है.

Next Article

Exit mobile version