नकली पिस्तौल से धमकाना महंगा पड़ा, कांग्रेस नेता के बॉडीगार्ड ने खायी हवालात की हवा
धनबाद : कांग्रेस नेता बैभव सिन्हा के निजी बॉडीगार्ड मो इकबाल अंसारी को घंटों धनबाद थाना हवालात में बंद रहना पड़ा. बरवाअड्डा निवासी इकबाल हाउसिंग कॉलोनी में बुधवार को जिम में वर्जिश करने आया था. वहां से लौटते समय किसी से वहीं उसका विवाद हो गया. इस पर वह पिस्तौल की तरह दिखने वाले लाइटर […]
धनबाद : कांग्रेस नेता बैभव सिन्हा के निजी बॉडीगार्ड मो इकबाल अंसारी को घंटों धनबाद थाना हवालात में बंद रहना पड़ा. बरवाअड्डा निवासी इकबाल हाउसिंग कॉलोनी में बुधवार को जिम में वर्जिश करने आया था.
वहां से लौटते समय किसी से वहीं उसका विवाद हो गया. इस पर वह पिस्तौल की तरह दिखने वाले लाइटर से धमकी देने लगा. देखते ही देखते वहां काफी भीड़ जुट गयी. लोगों ने इसकी पुलिस को सूचना दी.
धनबाद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और उसे ले जाकर हवालात में बंद कर दिया. माफीनामा के बाद रात को इकबाल को थाना से छोड़ दिया गया.