रंजय हत्याकांड में होगी पूछताछ
धनबाद : सरायढेला पुलिस ने झरिया विधायक संजीव सिंह के खासमखास रंजय सिंह की हत्या के आरोपी नंद कुमार सिंह उर्फ रूना सिंह उर्फ बबलू मामा को बुधवार को सीजेएम की अदालत में पेश किया. अदालत के आदेश पर उसे धनबाद जेल भेज दिया गया. कड़ी सुरक्षा के बीच सरायढेला थानेदार निरंजन तिवारी मामा को […]
धनबाद : सरायढेला पुलिस ने झरिया विधायक संजीव सिंह के खासमखास रंजय सिंह की हत्या के आरोपी नंद कुमार सिंह उर्फ रूना सिंह उर्फ बबलू मामा को बुधवार को सीजेएम की अदालत में पेश किया. अदालत के आदेश पर उसे धनबाद जेल भेज दिया गया. कड़ी सुरक्षा के बीच सरायढेला थानेदार निरंजन तिवारी मामा को अदालत लेकर पहुंचे थे. भोजपुर जेल में बंद मामा को रंजय हत्याकांड में प्रोडक्शन वारंट पर मंगलवार की देर रात धनबाद लाया गया था. धनबाद कोर्ट ने मामा को आठ अगस्त को पेश करने का निर्देश दिया था.
कड़ी सुरक्षा के बीच सेल में मामा : मामा को कड़ी सुरक्षा के बीच धनबाद मंडल कारा में सेल में रखा गया है. जेल प्रबंधन को कड़ी निगरानी करने को कहा गया है. मामा भी काफी भयभीत है. वह अपनी सुरक्षा को लेकर परेशान है. धनबाद जेल में ही नीरज हत्याकांड में विधायक संजीव सिंह समेत यूपी के शूटर समेत अन्य लोग बंद हैं. मामा के जेल जाने से विधायक पर भी खतरा बढ़ गया है. जेल को विधायक की सुरक्षा को लेकर विशेष एहतियात बरतने को कहा गया है.
राजंगज थाना में एसएसपी, एसपी व डीएसपी ने की पूछताछ : मामा को भोजपुर जेल से लाकर मंगलवार की रात को राजगंज थाना में रखा गया था. एसएसपी मनोज रतन चोथे, सिटी एसपी पीयूष पांडेय व डीएसपी मुकेश कुमार के साथ सरायढेला थानेदार ने मामा से घंटों पूछताछ की.
मामा का बयान रिकार्ड किया गया. मामा ने रंजय हत्याकांड का राजफाश कर दिया है. मामा ने अपने भांजों व सहयोगियों के बारे में पुलिस को अहम जानकारी दी है. पुलिस मामा को रिमांड पर लाकर पूछताछ करेगी. मामा के बयान का सत्यापन करायेगी. मामा का सामना उसके भांजों से भी कराया जा सकता है.