वेतन के लिए आउटसोर्सिंग कर्मियों ने अधीक्षक को घेरा

धनबाद : दो माह के वेतन भुगतान सहित विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को पीएमसीएच के आउटसोर्सिंग कर्मियों ने अधीक्षक डॉ टी हेंब्रम का घेराव किया. कर्मियों ने अपनी समस्याओं से अधीक्षक को अवगत कराया. अधीक्षक ने एजेंसी के उमा शंकर को तलब किया. इसके बाद एजेंसी, आउटसोर्सिंग कर्मी व प्रबंधन के बीच वार्ता हुई. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2018 6:22 AM
धनबाद : दो माह के वेतन भुगतान सहित विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को पीएमसीएच के आउटसोर्सिंग कर्मियों ने अधीक्षक डॉ टी हेंब्रम का घेराव किया. कर्मियों ने अपनी समस्याओं से अधीक्षक को अवगत कराया. अधीक्षक ने एजेंसी के उमा शंकर को तलब किया. इसके बाद एजेंसी, आउटसोर्सिंग कर्मी व प्रबंधन के बीच वार्ता हुई.
आउटसोर्सिंग कर्मियों ने बताया कि तीन वर्षों से यहां सेवा दे रहे हैं, लेकिन कभी उन्हें बोनस नहीं मिला है. वहीं अब दो माह का वेतन भी बकाया हो गया है. इस पर अधीक्षक ने संबंधित एजेंसी से जानकारी ली. बोनस सहित बकाया वेतन भुगतान करने को कहा. अधीक्षक ने वैसे कर्मियों जिसका इपीएस बन रहा है, उनकी लिस्ट मांगी है.
कहा कि लिस्ट देने के बाद वह भुगतान का आदेश दे देंगे. इसके लिए एजेंसी ने दो दिनों का समय मांगा है. बता दें कि सरकार से तय राशि से कम भुगतान करने का आदेश पारा मेडिकल एसोसिएशन के राजू कुमार महतो व अन्य ने लगाया था. इसके बाद सरकार के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने इसकी जांच की. जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपी गयी है, जिसमें तय राशि से कम भुगतान की बात कही गयी है.
सोमवार तक वेतन नहीं तो आंदोलन : कर्मियों ने कहा कि सोमवार तक वेतन नहीं मिला और बोनस की घोषणा नहीं हुई, तो आउटसोर्सिंग पर बहाल नर्स, पारा मेडिकल स्टॉफ, चालक, ड्रेसर आदि सभी हड़ताल पर चले आयेंगे. हालांकि बाद में अधीक्षक के आश्वासन पर कर्मी शांत हुए.

Next Article

Exit mobile version