परियोजना विस्तार में अधिक जमीन काटने का आरोप, हुई नोकझोंक

मंडल केंदुआडीह के ग्रामीण व मुराइडीह प्रबंधन आमने-सामने बरोरा : बरोरा पंचायत के मंडल केंदुआडीह में ओबी कटाई को लेकर मुराइडीह कोलियरी प्रबंधन एवं स्थानीय ग्रामीण शनिवार को आमने-सामने हो गये. ग्रामीणों के जबर्दस्त विरोध के कारण ओबी कटाई में लगी मशीन को तत्काल हटाना पड़ा. इस बीच दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक हुई. घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2018 4:46 AM

मंडल केंदुआडीह के ग्रामीण व मुराइडीह प्रबंधन आमने-सामने

बरोरा : बरोरा पंचायत के मंडल केंदुआडीह में ओबी कटाई को लेकर मुराइडीह कोलियरी प्रबंधन एवं स्थानीय ग्रामीण शनिवार को आमने-सामने हो गये. ग्रामीणों के जबर्दस्त विरोध के कारण ओबी कटाई में लगी मशीन को तत्काल हटाना पड़ा. इस बीच दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक हुई. घटना की खबर सुनकर महाप्रबंधक चितरंजन कुमार, पीओ पीयूष किशोर सहित अन्य अधिकारी ने पहुंच कर मामले की जानकारी ली. बरोरा पुलिस व सीआइएसएफ जवान घटनास्थल पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया.
गांव के नजदीक सट कर जबरन ओबी कटाई का आरोप : ग्रामीणों का आरोप है कि बीसीसीएल प्रबंधन गांव के नजदीक सट कर जबरन ओबी कटाई कर रहा है, जिससे लोगों को जीना मुश्किल हो रहा है. ब्लास्टिंग रुकने के बाद जमीन कटाई जारी है. इससे भय के साये में ग्रामीण रह रहे हैं. सूचना पाकर बीसीकेयू नेता जेके झा, देवानंद राजभर, आरसीएमएस नेता लगनदेव यादव पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
अपनी जमीन पर नियमानुसार हो रही है ओबी कटाई : प्रबंधन : इधर, बीसीसीएल प्रबंधन का कहना है परियोजना का विस्तार अपनी ही जमीन पर सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते हुए नियमानुसार ओबी कटाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version