बरवाअड्डा : पत्नी से अमानवीय व्यवहार में जेल गया

बरवाअड्डा : अपने पत्नी के साथ अवमानवीय व्यवहार करने का अरोपी विज्ञान विहार कॉलोनी निवासी अशोक पांडेय (30) को बरवाअड्डा पुलिस ने शनिवार को पुरूलिया पुलिस के सहयोग से अघड़पुर–पुरूलिया से गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने अशोक से पूछताछ करने के बाद उसका मेडिकल कराकर जेल भेज दिया. सूत्रों के अनुसार अशोक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2018 4:48 AM

बरवाअड्डा : अपने पत्नी के साथ अवमानवीय व्यवहार करने का अरोपी विज्ञान विहार कॉलोनी निवासी अशोक पांडेय (30) को बरवाअड्डा पुलिस ने शनिवार को पुरूलिया पुलिस के सहयोग से अघड़पुर–पुरूलिया से गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने अशोक से पूछताछ करने के बाद उसका मेडिकल कराकर जेल भेज दिया.

सूत्रों के अनुसार अशोक ने पत्नी के साथ मारपीट करने की बात पुलिस के समक्ष कबूल कर ली है. कहा कि मैं और मेरे दोस्त सोनू ने शराब पी. उसने सोनू पर कई गंभीर आरोप लगाये. कहा कि घटना के बाद सोनू अपनी स्कॉपियो से पटना भाग गया. वही मामा घर पुरूलिया चला गया. जहां से पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

ब्राहाण समाज ने थाना प्रभारी के प्रति जताया आभार
अखिल भारतीय ब्राहाण समाज की बैठक शनिवार को बरवाअड्डा में हुई. बैठक में घटना की कड़ी निंदा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि अशोक एवं उसके दोस्त सोनू ने एक महिला के साथ अवमानीय कृत्य किया है. भगवान दोनों को कभी माफ नहीं करेंगे. समाज के लोगों ने बरवाअड्डा थाना प्रभारी दिनेश कुमार प्रति आभार जताते हुए कहा कि श्री कुमार ने एक महिला की जान बचाकर मानवीय चेहरा प्रस्तुत किया है. राज्य के लोग थानेदार से सीख लें और एक–दूसरे को मदद करें. मौके पर सुरेश तिवारी, अयोध्या प्रसाद पांडेय, भागवत पांडेय, नरसिंह पांडेय, आनंद पाठक, हीरालाल पांडेय, अशोक कुमार पांडेय, नवल किशोर पांडेय, उत्तम पांडेय समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
कांग्रेस ने थानेदार को किया सम्मानित
गोविंदपुर कांग्रेस कमेटी की ओर से शनिवार की शाम प्रखंड अध्यक्ष प्रियव्रत सिंह चौधरी के नेतृत्व में थाना परिसर में थाना प्रभारी दिनेश कुमार को गुलदस्ता देकर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया. थानेदार के नेक काम के लिए उनकी भूरि–भूरि प्रशंसा की गयी. मौके पर पंकज कुमार, गोपाल दास, अनुज दास आदि मौजूद थे. विदित हो कि थानेदार ने पीड़ित महिला को रक्तदान किया था.

Next Article

Exit mobile version