आपसी समन्वय से काम करेंगी सुरक्षा एजेंसियांस्कॉर्पियो चला रहे जमादार के बेटे ने बाइक को ठोका, बाइक चालक घायल धनबाद: जय प्रकाश नगर गली नंबर दो के पास शनिवार की सुबह स्कॉर्पियो (जेएच10बीजे-0856) ने बाइक
स्कॉर्पियो चला रहे जमादार के बेटे ने बाइक को ठोका, बाइक चालक घायल धनबाद: जय प्रकाश नगर गली नंबर दो के पास शनिवार की सुबह स्कॉर्पियो (जेएच10बीजे-0856) ने बाइक सवार को धक्का मार दिया. आमने-सामने हुई टक्कर में बाइक सवार विशुनपुर निवासी बिनोद कुमार सिन्हा जख्मी हो गये. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. […]
स्कॉर्पियो चला रहे जमादार के बेटे ने बाइक को ठोका, बाइक चालक घायल
धनबाद: जय प्रकाश नगर गली नंबर दो के पास शनिवार की सुबह स्कॉर्पियो (जेएच10बीजे-0856) ने बाइक सवार को धक्का मार दिया. आमने-सामने हुई टक्कर में बाइक सवार विशुनपुर निवासी बिनोद कुमार सिन्हा जख्मी हो गये. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने स्कॉर्पियो जब्त कर ली है. बाइक सवार को गंभीर चोट है. बाइक भी चकनाचूर हो गयी है. स्कॉर्पियो कतरास थाना के जमादार सुरेंद्र कुमार राम की है. जमादार का बेटा स्कॉर्पियो चला रहा था.