23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएमसीएच से हथकड़ी समेत भागा आरोपी

ड्यूटी पर तैनात चार पुलिसकर्मी निलंबित धनबाद/चिरकुंडा : पीएमसीएच में पुलिस हिरासत में इलाज करा रहे शिवलीबाड़ी (कुमारधुबी) निवासी इमरान अंसारी शुक्रवार की आधी रात को हथकड़ी सहित फरार हो गया. वह पीएमसीएच के भूतल स्थित सर्जरी वार्ड के बेड नंबर 54 में भर्ती था. विदित हो कि कुमारधुबी ओपी के शिवलीबाड़ी के अली मुहल्ला […]

ड्यूटी पर तैनात चार पुलिसकर्मी निलंबित

धनबाद/चिरकुंडा : पीएमसीएच में पुलिस हिरासत में इलाज करा रहे शिवलीबाड़ी (कुमारधुबी) निवासी इमरान अंसारी शुक्रवार की आधी रात को हथकड़ी सहित फरार हो गया. वह पीएमसीएच के भूतल स्थित सर्जरी वार्ड के बेड नंबर 54 में भर्ती था. विदित हो कि कुमारधुबी ओपी के शिवलीबाड़ी के अली मुहल्ला में लूट के सामान की हिस्सेदारी में अपराधियों ने एक अगस्त की रात्रि में इमरान अंसारी पर जानलेवा हमला किया था. गोली उसके बायें हाथ में लगी थी. इलाज के लिए उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. ऑपरेशन नहीं होने पर मंगलवार को उसने पीएमसीएच में हंगामा भी किया था. कई आपराधिक घटनाओं में पुलिस को उसकी तलाश थी.
पिस्तौल के साथ साथी पकड़ाया : इधर इमरान अंसारी उर्फ चंगलू की तलाश में पुलिस ने उसी के गैंग का एक अपराधी छोटू उर्फ जंगली को आधुनिक पिस्तौल के साथ पुलिस की पकड़ में आया है. हालांकि कुमारधुबी पुलिस इस संबंध में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. वैसे जानकर सूत्रों का कहना है कि इमरान अपने साथी छोटू से मिलने शिवलीबाड़ी आया है. उसी सूचना पर दोपहर बाद पुलिस ने अली मुहल्ला सहित रहमत नगर में छापेमारी की. सूत्रों के अनुसार छोटू से सर्किल इंस्पेक्टर अशोक कुमार डालमिया, कुमारधुबी प्रभारी गिरिशदेव पांडेय व अन्य पदाधिकारी पूछताछ कर रहे हैं.
रात 12 बजे सो
गये थे पुलिसकर्मी
इमरान की निगरानी के लिए सअनि रामधनी राम समेत चार जवानों को लगाया गया था. रस्सी के साथ हथकड़ी को कैदी के बेड से बांध दिया गया था. रात 12 बजे के आसपास जवान सो गये. वार्ड के नर्स व कर्मी भी अपने-अपने कक्ष में नींद में मस्त थे. मौका देखकर कैदी फरार हो गया. दो-से तीन बजे रात को जवानों की नींद खुली तो कैदी की खोजबीन शुरू की जाने लगी. शनिवार को दिन भर जिले की पुलिस उसकी तलाश करती रही. पर वह नहीं मिला. इस बीच सुरक्षा में लगे चारों जवानों को निलंबित कर दिये जाने की सूचना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें