14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास के लिए माफिया को भगाना होगा : आजसू

धनबाद: आजसू के धनबाद जिला प्रभारी अरूप चटर्जी ने यहां कहा कि आजसू ही राज्य में गैर आदिवासी मुख्यमंत्री दे सकती है. वह आने वाले तीन माह में यहां के युवा, छात्रओं और महिलाओं को पार्टी से जोड़ेंगे. चटर्जी रविवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि धनबाद का विकास जितना होना […]

धनबाद: आजसू के धनबाद जिला प्रभारी अरूप चटर्जी ने यहां कहा कि आजसू ही राज्य में गैर आदिवासी मुख्यमंत्री दे सकती है.

वह आने वाले तीन माह में यहां के युवा, छात्रओं और महिलाओं को पार्टी से जोड़ेंगे. चटर्जी रविवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि धनबाद का विकास जितना होना चाहिए , नहीं हुआ.

उन्होंने कहा कि टाइगर मोबाइल सिर्फ सड़कों पर ही नहीं मुहल्ले में भी भ्रमण करे. जितनी भी गाड़ियों में काले शीशे लगे हैं, उसे पुलिस तुरंत उतरवाये. धनबाद में एक अंतरराज्यीय स्टेडियम और हवाई अड्डा बनना चाहिए. धनबाद के विकास के लिए यहां के माफिया को भगाना होगा.

रिट याचिका करेंगे : उन्होंने कहा कि भूली के लोग रात में सोते नहीं कि कल कहीं उनका आशियाना न उजड़ जाये. इस मामले को लेकर वे जल्द ही बीसीसीएल के खिलाफ कोर्ट जायेंगे. कहा कि बीसीसीएल को एचइसी की तरह भूली के लोगों को भी क्वार्टर लीज पर देना चाहिए. मौके पर आजसू के महानगर अध्यक्ष अजय नारायण लाल भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें