कोर्ट परिसर में पत्नी ने की पति की पिटाई, दुर्जय एवं उसकी पत्नी के बीच चल रहा है मुकदमा

धनबाद : भागा निवासी दुर्जय कुमार सिंह की सोमवार को कोर्ट परिसर में उसकी पत्नी शीशम देवी ने कुछ लोगों के साथ मिल कर जमकर धुनाई कर दी. दुर्जय ने घटना की शिकायत एसएसपी धनबाद से की है. दुर्जय एवं उसकी पत्नी के बीच मुकदमा चल रहा है. आज दोनों मुकदमे में उपस्थित होने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2018 7:01 AM
धनबाद : भागा निवासी दुर्जय कुमार सिंह की सोमवार को कोर्ट परिसर में उसकी पत्नी शीशम देवी ने कुछ लोगों के साथ मिल कर जमकर धुनाई कर दी. दुर्जय ने घटना की शिकायत एसएसपी धनबाद से की है. दुर्जय एवं उसकी पत्नी के बीच मुकदमा चल रहा है. आज दोनों मुकदमे में उपस्थित होने के लिए कोर्ट आए थे.
दुर्जय की पत्नी को पता चला कि उसका पति किसी अन्य लड़की को लेकर कोर्ट आया हुआ है. दुर्जय अपने वकील एचएन सिंह के पास बैठा था. तभी शीशम देवी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर दुर्जय की धुनाई कर दी. दुर्जय ने बताया कि उसकी पत्नी बराबर उसे परेशान करती रहती है. उसने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी किसी अन्य युवक के साथ चली जाती है. इसकी शिकायत उसके ससुर ने एसएसपी धनबाद से आठ अगस्त को की है.

Next Article

Exit mobile version