स्वतंत्रता दिवस को लेकर हाइ अलर्ट, मुख्य समारोह का हुआ फाइनल रिहर्सल
धनबाद : कोयलांचल में स्वतंत्रता दिवस को लेकर हाइ अलर्ट घोषित किया गया है. सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. सार्वजनिक स्थानों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है.गोल्फ ग्राउंड में हुआ रिहर्सल : स्वतंत्रता दिवस पर गोल्फ मैदान में होने वाले मुख्य समारोह का सोमवार को फाइनल रिहर्सल हुआ. उपायुक्त […]
धनबाद : कोयलांचल में स्वतंत्रता दिवस को लेकर हाइ अलर्ट घोषित किया गया है. सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. सार्वजनिक स्थानों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है.गोल्फ ग्राउंड में हुआ रिहर्सल : स्वतंत्रता दिवस पर गोल्फ मैदान में होने वाले मुख्य समारोह का सोमवार को फाइनल रिहर्सल हुआ. उपायुक्त ए दोड्डे ने झंडोत्तोलन किया. उन्होंने सिटी एसपी पीयूष पांडेय के साथ परेड की सलामी ली. इस दौरान उप विकास आयुक्त शशि रंजन, ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर, अनुमंडल पदाधिकारी अनन्य मित्तल, एडीएम (विधि व्यवस्था) राकेश दुबे सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
इस अवसर पर जिला सशस्त्र पुलिस बल, सीआइएसएफ, सीआरपीएफ, जैप, होम गार्ड, एनसीसी जूनियर एवं सीनियर, आरपीएसएफ 10वीं वाहिनी एवं भारतीय स्काउट एंड गाइड के प्लाटून ने परेड में हिस्सा लिया. स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में पूर्वाह्न नौ बजे से होगा. धनबाद समाहरणालय में 10.00 बजे, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 10.15 बजे, अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में 10.30 बजे, मिश्रित भवन में 10.45 बजे, गांधी सेवा सदन में 11 बजे, पुलिस लाइन में 11.15 बजे झंडोत्तोलन होगा. शाम छह बजे से न्यू टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 14 अगस्त से शहर के मुख्य चौक-चौराहों एवं सरकारी कार्यालयों में लाइट लगायी जायेगी.