जीआरपी ने लौटाये लैपटॉप व कैमरा
धनबाद: गंगा-सतलज एक्सप्रेस में एक बैग में मिले लैपटॉप व कैमरा समेत अन्य सामान को जीआरपी ने लौटा दिया है. पुलिस के अनुसार महिला मनप्रीत कौर पीलीभीत, यूपी की रहने वाली है. ट्रेन में सफर करने के दौरान उसका बैग कोच में छूट गया था.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री […]
धनबाद: गंगा-सतलज एक्सप्रेस में एक बैग में मिले लैपटॉप व कैमरा समेत अन्य सामान को जीआरपी ने लौटा दिया है. पुलिस के अनुसार महिला मनप्रीत कौर पीलीभीत, यूपी की रहने वाली है. ट्रेन में सफर करने के दौरान उसका बैग कोच में छूट गया था.
धनबाद में चेकिंग के दौरान रेल पुलिस को बैग मिला, इसमें लैपटॉप, कैमरा व कई सामान थे. फोन नंबर पर संपर्क कर रेल थानेदार एके वर्मा ने महिला को जानकारी दी कि उनका बैग ट्रेन में छूट गया था.
वह धनबाद रेल थाना में है. वह आकर ले जा सकती हैं. महिला रविवार को भाई के साथ धनबाद पहुंची और बैग ले गयी. महिला ने कहा कि उसे लगा था कि उसकी बैग चोरी हो गया है.