चोरी की बाइक बेचने में तीन गिरफ्तार

धनबाद: पुलिस की स्पेशल टीम ने चोरी की बाइक बेचने के आरोप में तीन युवकों को धर दबोचा है. चोरी की एक बाइक बरामद की गयी है. पकड़े गये तीनों युवक आसनसोल के हैं. इनके नाम मुन्ना कुशवाहा (गोपाल नगर) शनि वर्मा व सुनील अधिकारी (रेलपार धतका) है. दरअसल पुलिस ने दो बाइक बरामद की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2014 10:01 AM

धनबाद: पुलिस की स्पेशल टीम ने चोरी की बाइक बेचने के आरोप में तीन युवकों को धर दबोचा है. चोरी की एक बाइक बरामद की गयी है. पकड़े गये तीनों युवक आसनसोल के हैं. इनके नाम मुन्ना कुशवाहा (गोपाल नगर) शनि वर्मा व सुनील अधिकारी (रेलपार धतका) है. दरअसल पुलिस ने दो बाइक बरामद की है, जिसमें एक चोरी की निकली है. दूसरी बाइक सुनील की है. पुलिस तीनों के बारे में छानबीन कर रही है.

बैंक मोड़ थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक छानबीन में मुन्ना नामक युवक के बाइक चोरी में संलिप्त होने के सबूत मिले हैं. दोनों भी मुन्ना के साथ थे. उनके बारे में छानबीन की जा रही है. एक पखवारा पूर्व चोरी की बाइक बेचने आये आसनसोल के युवक पुराना बाजार से भाग निकले थे. पुलिस वह बाइक जब्त कर थाना लायी थी. आशंका है कि मुन्ना ही वह बाइक बेचने लाया था. मुन्ना व पकड़े गये दो अन्य युवकों के बारे में आसनसोल पुलिस से जानकारी मांगी गयी है.

हमलोग चोर नहीं हैं : पकड़े गये तीन युवकों में शनि व सुनील खुद को निदरेष बता रहे हैं. दोनों का कहना है कि वे लोग टायर खरीदने आये थे. तीनों एक दूसरे को जानते हैं. बाइक बेचवाने में मदद करने पर पैसे देने का भरोसा मुन्ना ने दिया था. वे बाइक चोरी की होने की बात नहीं जानते थे.

ग्राहक बनकर पुलिस ने पकड़ा : पुलिस के सिविल दस्ता को सूचना मिली कि आसनसोल से दो-तीन युवक बाइक बेचने आ रहे हैं. सिविल दस्ता के कांस्टेबल राजीव राय, अजीत कुमार, जुल्फीकार अली व नरेश यादव ग्राहक बनकर नया बाजार सुभाष चौक पहुंचे. बाइक खरीदने की बात कर तीनों को फंसाया व धर दबोचा.

Next Article

Exit mobile version