रेस्टोरेंट की छत से कूद बुजुर्ग ने दी जान
धनबाद: जोड़ाफाटक पंजाबी मुहल्ला निवासी योगेंद्र सिंह (70) ने सोमवार अपराह्न तीन बजे धोबाटांड़ स्थित सेवेंटिन डिग्री रेस्टोरेंट से कूद कर आत्महत्या कर ली. पुलिस को उनकी जेब से सुसाइडल नोट मिला है. इसमें आत्महत्या का कारण बीमारी को बताया गया है. बताया जाता है कि वह शुगर से पीड़ित थे. कुछ दिनों से वह […]
धनबाद: जोड़ाफाटक पंजाबी मुहल्ला निवासी योगेंद्र सिंह (70) ने सोमवार अपराह्न तीन बजे धोबाटांड़ स्थित सेवेंटिन डिग्री रेस्टोरेंट से कूद कर आत्महत्या कर ली. पुलिस को उनकी जेब से सुसाइडल नोट मिला है. इसमें आत्महत्या का कारण बीमारी को बताया गया है. बताया जाता है कि वह शुगर से पीड़ित थे. कुछ दिनों से वह काफी तनाव में थे. कतरास रोड में उनकी बासुऑटो नामक ऑटो पार्ट्स की दुकान है. दोपहर को वह दुकान से किसी को कुछ बताये बिना निकल गये. घटना के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गयी. योगेंद्र सिंह को पहले निकट के निजी नर्सिग होम व उसके बाद पीएमसीएच ले जाया गया. पीएमसीएच में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
चिकेन चिल्ली और बीयर : दुकान से निकल कर योगेंद्र सिंह सेवेंटिन डिग्री रेस्टोरेंट पहुंचे. वहां उन्होंने चिकेन चिल्ली खायी व बीयर पीया. इसके बाद बिल का भुगतान किया और छत पर चले गये. जैसे ही वह गिरे, लोगों की भीड़ लग गयी. इसके बाद बैंक मोड़ पुलिस को सूचना दी गयी. उनके दोनों पैर की हड्डी चूर-चूर हो गयी थी.
30 मई को ही लिखा था सुसाइडल नोट : पीएमसीएच में मृत घोषित करने के बाद योगेंद्र की जेब से सुसाइडल नोट मिला. उसमें लिखा था कि मैं अपनी बीमारियों से तंग आ कर जान दे रहा हूं. मेरे मरने का कारण मैं हूं, कोई इसका दोषी नहीं है.
भरा-पूरा परिवार छोड़ गये : उनका दो पुत्र व दो पुत्री सहित पोता-पोती से भरापूरा परिवार है. बड़ा बेटा गुरजीत सिंह फिनाइल बनाने का कारोबार देखता है, वहीं छोटा बेटा मदनजीत सिंह कंप्यूटर पार्ट का व्यवसाय करता है. तीन वर्ष पहले उनकी पत्नी की बीमारी से ही मौत हो गयी थी. इसके बाद योगेंद्र सिंह दु:खी रहने लगे थे.