बरवाअड्डा में मनसा विसर्जन में गोली चली, दो जख्मी

धनबाद : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के भेलाटांड़ में शनिवार की देर रात मनसा पूजा विसर्जन के दौरान मारपीट हुई. इस दौरान गोली भी चली. गोली मनोज महतो के पुत्र राहुल महतो व नीलकंठ महतो के पुत्र उत्तम महतो को लगी है. राहुल के कूल्हे में गोली फंस गयी है. उत्तम के हाथ में गोली का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2018 4:56 AM

धनबाद : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के भेलाटांड़ में शनिवार की देर रात मनसा पूजा विसर्जन के दौरान मारपीट हुई. इस दौरान गोली भी चली. गोली मनोज महतो के पुत्र राहुल महतो व नीलकंठ महतो के पुत्र उत्तम महतो को लगी है. राहुल के कूल्हे में गोली फंस गयी है. उत्तम के हाथ में गोली का छींटा लगा है.

संतोष महतो व कमल महतो समेत तीन युवकों पर मारपीट करने व गोली चलाने का आरोप है. घटना की सूचना पाकर रात के साढ़े 12 बजे बरवाअड्डा थानेदार दिनेश कुमार पुलिस बल के साथ पीएमसीएच पहुंचे और जख्मी का बयान लिया. राहुल का कहना है कि वे लोग मूर्ति विर्सजन के दौरान गाना गाते हुए डांस करते हुए बस्ती से गुजर रहे थे.
आरोप है कि संतोष व कमल के साथ एक और युवक आया व गाली-गलौज करने लगा. मना करने पर संतोष ने गोली चला दी. गोली राहुल के कुल्हे में जाकर फंस गयी. गोली का छींटा उत्तम के हाथ में लगा है. जख्मी दोनों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. गोली चलाने वाले संतोष व कमल भेलाटांड़ के ही रहने वाले हैं. दोनों अभी पहाड़ीगोरा में रहते हैं. गोलीबारी व मारपीट कर दोनों भाग निकले हैं. मुहल्ले के लोग संतोष के भेलाटांड़ स्थित घर पर गये तो परिजनों ने उल्टे धमकी दी.