अंतिम सोमवारी पर शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु, गूंजे भक्ति गीत, बाबा बैद्यनाथ हम आइल छी भिखरिया अहां के दुअरिया…
धनबाद : सावन की आखिरी सोमवारी पर कोयलांचल के शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. जय शिव ओंकारा हर हर महादेव, बम बम भोलेनाथ के जयकारे से शिवालय गूंज उठे. बेलपत्र, अकवन फूल से बाबा की पूजा की गयी. रूद्राभिषेक किया गया. कावंरियों का जत्था मंदिर पहुंचा और माथा टेककर सुल्तानगंज के लिए रवाना […]
धनबाद : सावन की आखिरी सोमवारी पर कोयलांचल के शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. जय शिव ओंकारा हर हर महादेव, बम बम भोलेनाथ के जयकारे से शिवालय गूंज उठे. बेलपत्र, अकवन फूल से बाबा की पूजा की गयी. रूद्राभिषेक किया गया. कावंरियों का जत्था मंदिर पहुंचा और माथा टेककर सुल्तानगंज के लिए रवाना हुआ. भूईंफोड़ मंदिर में दूर-दराज से श्रद्धालु पूजा करने पहुंचे.
महिलाओं और युवतियों में विशेष उत्साह दिखा. शक्ति मंदिर को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया है. बाबा भोलेनाथ का विशेष शृंगार किया गया. शाम को शिवालय में आरती के बाद भजन-कीर्तन किया गया. शिव शक्ति मंदिर माडा कॉलोनी, बूढ़ा शिव मंदिर डीजीएमएस, श्री कल्याणेश्वर मंदिर सीएमपीएफ कॉलोनी, त्रिमूर्ति मंदिर विनोद नगर में भी जलार्पण को श्रद्धालु उमड़ पड़े. 26 अगस्त को सावन पूर्णिमा है.
भजन संध्या में झूमे भक्त : शिवालयों में शाम को महिला मंडली ने भजन-कीर्तन से माहौल भक्तिमय कर दिया. बाबा बैद्यनाथ हम आइल छी भिखरिया, अहां के दुआरिया न…, हो भोला बाबा हरब दुख कहिया, हो दानी बाबा हरब दुख कहिया…कर दो दीनों के दुख को दूर हो बाघंबर वाले, कर दो सबों के दुख को दूर…का ले शिव के मनाइब हो शिव मानत नाहीं…., भोला ले ले चलु हमरो अपन नगरी, अपन नगरी हो अहां के डगरी… आदि भजनों पर श्रद्धालु झूमते रहे.