अस्पतालों की बदहाली पर कोयला मंत्री बोले-कोल इंडिया के सीएमएस को बदल दें
धनबाद : स्टैंडिंग कमेटी ऑन सेफ्टी इन कोल माइंस की मंगलवार को नयी दिल्ली में हुई 43 वीं बैठक में कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने कड़ा रुख अपनाते हुए कोल इंडिया के मुख्य चिकित्सा सेवाएं (सीएमएस) का तबादला करने का निर्देश दिया और कोल अधिकारियों के विदेश दौरे पर रोक लगा दी. बैठक में उपस्थित […]
धनबाद : स्टैंडिंग कमेटी ऑन सेफ्टी इन कोल माइंस की मंगलवार को नयी दिल्ली में हुई 43 वीं बैठक में कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने कड़ा रुख अपनाते हुए कोल इंडिया के मुख्य चिकित्सा सेवाएं (सीएमएस) का तबादला करने का निर्देश दिया और कोल अधिकारियों के विदेश दौरे पर रोक लगा दी. बैठक में उपस्थित बीएमएस नेता सुरेंद्र पांडेय और सीटू नेता मानस मुखर्जी ने बताया कि बैठक में कोल इंडिया की अस्पतालों की बदहाली का मुद्दा जोर-शोर से उठा.
डॉक्टरों की कमी, दवा का अभाव, पारा मेडिकल स्टाफ की कमी, एंबुलेंस की कमी जैसे मसलों पर मंत्री ने कार्रवाई का भरोसा दिया. इस पर यूनियन नेताओं ने कहा कि 26 फरवरी 2018 को स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में भी यही बात कही गयी थी. पर कुछ हुआ नहीं. इस पर मंत्री ने कोल इंडिया के डीपी को सीएमएस का तबादला कर किसी सक्षम व्यक्ति को सीएमएस पद पर पदस्थापित करने का निर्देश दिया. बैठक में 82 एरिया के लिए 82 एंबुलेंस खरीदने का निर्णय हुआ. डॉक्टरों की कमी के बारे में मंत्री ने कहा कि डॉक्टरों की बहाली के लिए निकाली गयी वैकेंसी में चार हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं. सितंबर महीने तक नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.
मजदूर आवासों की मरम्मत करायें : बैठक में यूनियन नेताओं ने मजदूरों के आवासों की रिपेयरिंग एवं बाथरूम, किचेन में टाइल्स लगाने का मुद्दा उठाया. कहा कि 7 जनवरी 2015 को मंत्रीजी के साथ समझौता हुआ था कि दो साल में आवासों की रिपेयरिंग और टाइल्स लगाने का काम हो जायेगा. पर आज तक नहीं हो पाया. मंत्री ने मार्च 2019 तक कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.
ये थे उपस्थित : बैठक की अध्यक्षता कोयला मंत्री ने की. कोल सचिव, संयुक्त सचिव, एडिशनल सचिव, कोल मंत्रालय के आर्थिक सलाहकार, डीजीएमएस के डीजी, चेयरमैन कोल इंडिया एके झा, बीसीसीएल सीएमडी एके सिंह, सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह समेत सभी सीएमडी, कोल इंडिया डीपी आरपी श्रीवास्तव, बीसीसीएल डीपी आरएस महापात्र, झारखंड मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के एमडी, टिस्को के जीएम के साथ यूनियनों की ओर से डॉ बीके राय, सुरेंद्र कुमार पांडेय (बीएमएस), नत्थू लाल पांडेय ( एचएमएस), मानस मुखर्जी (सीटू ), जोसेफ ( एटक), वीपी सिंह ( सीएमओएआइ), विनोद प्रसाद सिन्हा (आइएमएमए) आदि बैठक में उपस्थित थे.
ठेका मजदूर की मौत पर मिलेंगे पांच लाख
दुर्घटना में ठेका मजदूरों की मौत पर उसके परिजन को पांच लाख भुगतान पर सहमति बनी. मंत्री ने कहा कि सभी ठेका मजदूरों को एचपीसी का वेतन मिले, ये सीएमडी सुनिश्चित करें. अगर ठेका कंपनियां मजदूरों का एटीएम रखती हैं तो वैसी कंपनियों को ब्लैक लिस्टेड करें.
विदेश का दौरा बंद कर उत्पादन करिए
कोयला मंत्री ने सभी कोल अधिकारियों के विदेश जाने पर रोक लगा दी है. मंत्री ने कहा कि बरसात में कोयले का उत्पादन कम हुआ है. बिजली कंपनियों को उनकी मांग के मुताबिक कोयले की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. इसलिए विदेश दौरा बंद कर कोयले का उत्पादन करिए. बैठक में गमबूट, टोपी आदि पर भी चर्चा हुई.
महिला कर्मियों के लिए अलग शौचालय
बैठक में डब्ल्यूसीएल के उमरेड एरिया स्थित गोकुल वे ब्रिज पर पिछले सप्ताह एक महिला से बलात्कार का मुद्दा भी उठा. मंत्री ने महिला कर्मियों के लिए अलग शौचालय बनाने एवं उनकी सुरक्षा की व्यवस्था करने का निर्देश सभी सीएमडी को दिया. मंत्री ने कहा कि कोल इंडिया द्वारा निर्माण कराये गये सभी शौचालयों का निरीक्षण किया जायेगा.