डीसी लाइन का भविष्य कोयला सचिव की रिपोर्ट पर निर्भर

धनबाद : धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन की धड़कन फिर से वापस लौटेगी या नहीं, इस पर निर्णय गुरुवार को कोयला सचिव के दौरे के बाद लिया जायेगा. गुरुवार को धनबाद दौरे पर आ रहे कोयला सचिव डॉ इंद्रजीत सिंह की रिपोर्ट पर यह निर्भर करेगा. इस मसले पर होने वाली बैठक में पूर्व मध्य रेलवे के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2018 5:14 AM

धनबाद : धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन की धड़कन फिर से वापस लौटेगी या नहीं, इस पर निर्णय गुरुवार को कोयला सचिव के दौरे के बाद लिया जायेगा. गुरुवार को धनबाद दौरे पर आ रहे कोयला सचिव डॉ इंद्रजीत सिंह की रिपोर्ट पर यह निर्भर करेगा. इस मसले पर होने वाली बैठक में पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के भी हिस्सा लेने की चर्चा है. डीजीएमएस के अधिकारी भी हिस्सा लेंगे.

डीसी लाइन पर रेलवे की सैद्धांतिक सहमति : डीसी लाइन पर रेल परिचालन को दोबारा शुरू करने के लिए खुद सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास रुचि ले रहे हैं. उन्होंने इसको लेकर छह अगस्त को रेल मंत्री के साथ बैठक की थी. वहीं पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने भी अपनी ओर सैद्धांतिक सहमति दे दी है.
मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी भी बैठक में होंगे शामिल
कोल सचिव की अध्यक्षता में होने वाली हाइ पावर कमेटी की बैठक में झारखंड के मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी और अवर निदेशक (खान) एसके सिन्हा भी शामिल होंगे. इसको लेकर व्यापक तैयारी की गयी है. दोनों अधिकारी हवाई मार्ग से पूर्वाह्न करीब 10:45 बजे धनबाद पहुंचेंगे.

Next Article

Exit mobile version