धनबाद : रंजीत हत्याकांड में प्रिंस खान एंड ब्रदर्स और अन्य पर एफआइआर

धनबाद : झावियुमो जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह हत्याकांड में गोंदुडीह ओपी में गैंग्स ऑफ वासेपुर के प्रिंस खान एंड ब्रदर्स, गोधर के राजेश चौहान व बिट्टू रवानी समेत अन्य अज्ञात बाइक सवार अपराधियों के खिलाफ बुधवार को गोंदुडीह ओपी (केंदुआडीह थाना) में एफआइआर दर्ज की गयी है. रंजीत के बड़े भाई संजय सिंह की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2018 6:51 AM
धनबाद : झावियुमो जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह हत्याकांड में गोंदुडीह ओपी में गैंग्स ऑफ वासेपुर के प्रिंस खान एंड ब्रदर्स, गोधर के राजेश चौहान व बिट्टू रवानी समेत अन्य अज्ञात बाइक सवार अपराधियों के खिलाफ बुधवार को गोंदुडीह ओपी (केंदुआडीह थाना) में एफआइआर दर्ज की गयी है.
रंजीत के बड़े भाई संजय सिंह की लिखित शिकायत पर केस दर्ज की गयी है. पुलिस एफआइआर में रंजीत के साथ कार में सवार ड्राइवर मुन्ना खान के बयान को भी पुलिस आधार बनायी है. पुलिस मुन्ना का बयान दर्ज की है. इससे पहले रंजीत मर्डर केस में एफआइआर को लेकर पुलिस उलझन में रही. रंजीत के भाई संजय सिंह ने पहले ही पुलिस को एफआइआर के लिए लिखित आवेदन दे दिया था.
रंजीत की हत्या से विधायक संजीव आहत: दूसरी ओर, रंजीत सिंह की हत्या से धनबाद जेल में बंद झरिया विधयक संजीव सिंह काफी आहत हैं. संजीव ने बुधवार को ठीक से खाना भी नहीं खाया. विधायक ने मिलने गये लोगों से कहा कि रंजीत भैया की हत्या निजी व पारिवारिक क्षति है

Next Article

Exit mobile version