डीवीसी और ऊर्जा विभाग की जुगलबंदी से शहरवासी त्रस्त

धनबाद : बिजली संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है. डीवीसी और झारखंड बिजली वितरण निगम में जैसे बिजली काटने की होड़ मची हो. कोयला की कमी से उत्पादन में गिरावट का हवाला देकर डीवीसी जब-तब बिजली काट रहा है, वहीं झारखंड बिजली वितरण निगम (ऊर्जा निगम) विद्युतीकरण योजनाओं को पूर्ण करने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2018 7:16 AM
धनबाद : बिजली संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है. डीवीसी और झारखंड बिजली वितरण निगम में जैसे बिजली काटने की होड़ मची हो. कोयला की कमी से उत्पादन में गिरावट का हवाला देकर डीवीसी जब-तब बिजली काट रहा है, वहीं झारखंड बिजली वितरण निगम (ऊर्जा निगम) विद्युतीकरण योजनाओं को पूर्ण करने के लिए तय समय में बिजली काट रहा है.
इस तरह घंटों बिजली कटने से शहर के उपभोक्ता परेशान हैं. गुरुवार को डीवीसी के गणेशपुर के दोनों फीडर से छह घंटे लोड शेडिंग की गयी. सुबह 6:00 से 9:00 और रात को 7:00 से 10:00 बजे तक. जबकि गोधर के दोनों फीडर से सुबह 7:30 से 9:00 और पूर्वाह्न 11:00 से 12:30 तक बिजली कटौती की गयी. पाथरडीह फीडर में बिजली का हाल दिन भर खस्ता रहा. इसके चलते सरायढेला के लोग दिन में परेशानियों का सामना करते रहे. पाथरडीह फीडर में सुबह 6:30 से 8:00 और 9:00 बजे से 10:30 तक बिजली काटी गयी. उसके अलावा दिन में भी बिजली का आना-जाना लगा रहा.
डीवीसी के गणेशपुर ने छह, गोधर ने तीन और पाथरडीह फीडर ने तीन घंटे की लोड शेडिंग
बैंक मोड़ में सात घंटे लोड शेडिंग
गुरुवार को बैंक मोड़ क्षेत्र में सात घंटे लोड शेडिंग की गयी. सुबह 8:00 बजे से लेकर अपराह्न 3:00 बजे तक बिजली कटी रही. लोग गर्मी में इस तरह की बिजली कटौती से काफी परेशान हैं. वहीं वितरण निगम के अधिकारियों को कहना है कि शहरी विद्युतीकरण योजना के तहत सितंबर तक हर हाल में बिजली व्यवस्था सुधारनी है.
भूली में रात में कटी रही बिजली
भूली क्षेत्र में बुधवार की रात पांच घंटे बिजली कटौती की गयी. रात 11:00 से 4:00 बजे सुबह तक लगातार बिजली की कटौती गयी. इससे भूली वासी काफी परेशान हैं. भूली वासियों का कहना है कि इस तरह की बिजली कटौती से अच्छा है कि बिजली हमेशा के लिए गुल कर दिया जाये.

Next Article

Exit mobile version