केंदुआ में गल्ला दुकान से 90 हजार की संपत्ति चोरी

केंदुआ : केंदुआ सब्जी मंडी रोड स्थित गल्ला दुकान की करकट की छत को तोड़ कर नकदी व सामान सहित लगभग 90 हजार रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली गयी. घटना शनिवार रात की है. रविवार को केंदुआडीह थाना के एएसआइ जेपी सिंह मामले की जांच करने घटनास्थल पर पहुंचे. गल्ला दुकान केंदुआ बाजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2018 7:18 AM
केंदुआ : केंदुआ सब्जी मंडी रोड स्थित गल्ला दुकान की करकट की छत को तोड़ कर नकदी व सामान सहित लगभग 90 हजार रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली गयी. घटना शनिवार रात की है. रविवार को केंदुआडीह थाना के एएसआइ जेपी सिंह मामले की जांच करने घटनास्थल पर पहुंचे. गल्ला दुकान केंदुआ बाजार निवासी मनोज मित्तल की है.
उन्होंने केंदुआडीह थाने में लिखित शिकायत दी है. कहा है कि रोज की तरह वह शनिवार की रात्रि नौ बजे दुकान बंद कर घर चले गये. रविवार की सुबह नौ बजे जैसे ही दुकान का शटर खोला तो चोरी का पता चला. चोर लगभग 72 हजार नकद, 18 हजार रुपये मूल्य के अन्य कास्मेटिक व अन्य सामान ले गये.
दुकान की स्थिति से पता चलता है कि चोर दुकान के दूसरी तल्ले की छत के करकट को तोड़ दुकान में दाखिल हुये. उसके बाद पहले तल्ले के वेंटिलेटर को तोड़ नीचे काउंटर तक पहुंचे. केंदुआडीह थानेदार सह इंस्पेक्टर परशुराम प्रसाद ने बताया कि दुकानदार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल तीन लोगों को पूछताछ के लिये थाना लाया गया है.

Next Article

Exit mobile version