तोपचांची: भुइंया चितरो उर्दू मध्य विद्यालय में सर्वशिक्षा अभियान के 27 लाख रुपये के गबन मामले में तीन और अधिकारी आरोपित किये गये हैं. इनमें तत्कालीन सहायक अभियंता जयराम प्रसाद, तत्कालीन कनीय अभियंता मो. एजाज व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विजय राम शामिल हैं.
घोटाले में इनकी संलिप्तता को देखते हुए डीसी प्रशांत कुमार के आदेश पर 26 मई, 2014 को दर्ज प्राथमिकी (46/2014) में इनका भी नाम मंगलवार को शामिल कर लिया गया.
इससे पूर्व जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह ने तोपचांची थाना को एक पत्र प्रेषित कर प्राथमिकी में एइ, जेइ और बीइइओ के नाम भी शामिल करने का आग्रह किया था. गौरतलब है कि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अब्दुल बाकी एवं ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष मो. ऐनुल को पहले ही आरोपित बनाया जा चुका था. तोपचांची पुलिस सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर चुकी है. सभी फरार बताये जाते हैं.