Loading election data...

नीरज हत्याकांड : कड़ी सुरक्षा में 10 की पेशी, संजीव की बीमारी मामले में कारा अधीक्षक से रिपोर्ट तलब

धनबाद : धनबाद नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के मामले में सोमवार को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार दूबे की अदालत में सुनवाई हुई. पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच जेल में बंद झरिया के भाजपा विधायक संजीव सिंह, जैनेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सिंह, डबलू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2018 7:22 AM
धनबाद : धनबाद नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के मामले में सोमवार को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार दूबे की अदालत में सुनवाई हुई. पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच जेल में बंद झरिया के भाजपा विधायक संजीव सिंह, जैनेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सिंह, डबलू मिश्रा, संजय सिंह, धनजी, अमन सिंह (शूटर) सागर सिंह उर्फ शिबू, चंदन सिंह उर्फ रोहित सिंह, कुर्बान अली उर्फ सोनू और विनोद सिंह की पेशी करायी.
संजीव सिंह के बंदी आवेदन पर अदालत ने ईलाज के लिए 30 अगस्त 18 को कारा अधीक्षक रिपोर्ट मांगी है. अपने बंदी आवेदन में विधायक ने कहा है कि वर्ष 2017 में जब वे बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारा, होटवार में बंद थे तब वह नेत्र रोग और मानसिक रोग से ग्रसित थे. उनका इलाज रिनपास में चल रहा था. अभी भी वह बीमार हैं और बुखार लग रहा है. फलस्वरूप बाहर इलाज कराने की इजाजत कोर्ट से मांगी है. अदालत ने संजीव व उनके अधिवक्ता जावेद के आग्रह पर अागामी तिथि को आरोपितों की पेशी वीडियो कांफ्रेसिंग से कराये जाने का आदेश दिया है.
अदालत में अमन सिंह की ओर से दायर डिस्चार्ज पिटीशन पर बहस उनके अधिवक्ता कुमार मनीष ने की जबकि जैनेन्द्र सिंह की ओर से डिस्चार्ज पिटीशन दायर करने के लिए समय की मांग उनके अधिवक्ता जया कुमार ने आवेदन दायर कर की. वहीं विनोद सिंह के डिस्चार्ज पिटीशन पर बहस पूरी नहीं हो सकी. उसके अधिवक्ता सहदेव महतो ने 28 अगस्त को बहस करेंगे. अदालत ने सुनवाई अगली तिथि 29 अगस्त मुकर्रर कर दी. ज्ञात हो कि यह घटना 21 मार्च 17 को स्टील गेट के समीप घटी थी.

Next Article

Exit mobile version