जिले में लगेंगे 160 नये कुटीर उद्योग, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत अधिकतम 25 लाख लोन का प्रावधान

धनबाद : बेरोजगार युवकों के लिए खुशखबरी है. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमइजीपी) के तहत जिले में 160 नये कुटीर उद्योग लगेंगे. इसके लिए अधिकतम 25 लाख तक लोन का प्रावधान है. शहरी क्षेत्र में अधिकतम 25 प्रतिशत व ग्रामीण क्षेत्र में 35 प्रतिशत तक अनुदान है. बुधवार को 200 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा. चयनित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2018 8:13 AM
धनबाद : बेरोजगार युवकों के लिए खुशखबरी है. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमइजीपी) के तहत जिले में 160 नये कुटीर उद्योग लगेंगे. इसके लिए अधिकतम 25 लाख तक लोन का प्रावधान है. शहरी क्षेत्र में अधिकतम 25 प्रतिशत व ग्रामीण क्षेत्र में 35 प्रतिशत तक अनुदान है. बुधवार को 200 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा. चयनित अभ्यर्थियों की सूची विभिन्न बैंकों में भेजी जायेगी. बैंकों के माध्यम से उद्यम लगाने के लिए लोन मिलेगा.
ऑन लाइन करें अावेदन : उद्यम लगाने के लिए ऑन लाइन आवेदन करना है. केवीअाइसी की वेबसाइट में जाकर अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं. आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, प्रोजेक्ट डिटेल के साथ नजदीकी दो बैंकों के नाम के साथ आवेदन करना है.
मेन्युफैक्चरिंग व सर्विस सेक्टर के लिए लोन : मेन्युफैक्चरिंग व सर्विस सेक्टर के लिए लोन का प्रावधान है. अधिकतम 25 लाख तक लोन है. सर्विस सेक्टर में ब्यूटी पार्लर, गैरेज, ढ़ाबा आदि खोलने के लिए लोन स्वीकृत किये जाते हैं.
क्या है लोन का प्रावधान : अगर आप शहरी क्षेत्र में रहते हैं और उद्यम लगाना चाहते हैं तो अधिकतम 25 लाख तक लोन स्वीकृत किये जायेंगे. सामान्य जाति के लिए 15 प्रतिशत अनुदान (सब्सिडी) का प्रावधान है. जबकि ग्रामीण क्षेत्र में सामान्य जाति के लाभुक को 25 प्रतिशत अनुदान है. आरक्षित (एससी, एसटी, ओबीसी, विकलांग व महिला) को शहरी क्षेत्र में 25 प्रतिशत व ग्रामीण क्षेत्र में 35 प्रतिशत तक अनुदान का प्रावधान है.