धनबाद : टुंडी में एमआर के टीके से दो छात्राएं बीमार

धनबाद : टुंडी के महाराज गंज हाई स्कूल में मिजिल्स-रूबेला (एमआर) के टीका करण के बाद तीन छात्राओं की तबीयत खराब हो गयी. छात्राएं बैचैनी की शिकायत टीका दे रही एएनएम व स्कूल प्रबंधन से कही. इसके बाद टीकाकरण कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया. एहतियात के तौर पर छात्राओं को एंबुलेंस से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2018 8:22 AM
धनबाद : टुंडी के महाराज गंज हाई स्कूल में मिजिल्स-रूबेला (एमआर) के टीका करण के बाद तीन छात्राओं की तबीयत खराब हो गयी. छात्राएं बैचैनी की शिकायत टीका दे रही एएनएम व स्कूल प्रबंधन से कही. इसके बाद टीकाकरण कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया. एहतियात के तौर पर छात्राओं को एंबुलेंस से पीएमसीएच लाया गया. सभी छात्राएं कक्षा दसवीं की हैं. पीएमसीएच में प्राथमिक इलाज कर छात्राओं को छोड़ दिया गया.
छात्राओं के साथ टुंडी की चिकित्सा प्रभारी डॉ कुमारी नीलम व एएनएम पहुंची थी. इधर, मामले की सूचना पाकर आसपास के अभिभावक स्कूल पहुंचने लगे. टुंडी के प्रभारी डॉ नीलम में इसकी सूचना सिविल सर्जन डॉ चंद्रांबिका श्रीवास्तव व जिला टीकाकरण पदाधिकरी डॉ संजीव कुमार को दी. इसके बाद तुरंत इलाज की व्यवस्था के लिए एंबुलेंस उपलब्ध कराया गया.
छात्राएं भय से बीमार हो गयी थी, लेकिन एहतियात के तौर पर हमने इलाज कराया. छात्राएं बिल्कुल स्वस्थ्य हैं. पूरे जिले में एमआर का अभियान चलाया जा रहा है. जब बच्चों को जानलेवा बीमारी मिजिल्स व रुबेला से बचाती है.
डॉ संजीव कुमार, जिला टीकाकरण पदाधिकारी.

Next Article

Exit mobile version