पुटकी.
पुटकी थाना अंतर्गत न्यूड्रीप पावर हाउस कॉलोनी में गुरुवार की रात करीब साढ़े तीन बजे जेबीवीएनएल का 11केवी का बिजली तार टूटकर गिर गया. इससे कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गयी. अपने घरों में शॉर्ट-सर्किट और आग की चिंगारी देखकर सो रहे लोग बाहर निकल गये. इस घटना कुंदन कुमार ठाकुर ( 24 ) व उनके पड़ोसी संदीप कुमार के 10 वर्षीय पुत्र रविशंकर प्रसाद आंशिक रूप से घायल हो गये. कुंदन ने बताया कि अचानक उसकी छत पर कुछ गिरने की आवाज सुनाई पड़ी. उन्हें अंदेशा हुआ कि शायद कोई चोर छत पर चढ़ा है. हालांकि तब तक मेरे घर के पंखों में आग लग गयी. इसके बाद कुंदन ने घर की बिजली का एमसीबी गिराया और इनवर्टर का लाइन काटते समय लोहे के संपर्क में आ गये. इससे बिजली के झटके से एक हाथ में चोट लग गयी. वहीं पड़ोसी कल्लू की सूचना पर बिजली विभाग ने लाइन काटा. इसके बाद शुक्रवार की सुबह बिजली विभाग के अधिकारी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे. इस दौरान लोगों ने विरोध करते हुए कहा कि जब तक पोल को गाड़कर तारों की सुरक्षा के लिए जाली नहीं लगायी जायेगी, तब तक बिजली व्यवस्था बहाल नहीं करने देंगे. इसके पश्चात बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी बैरंग लौट गये. बाद में बिजली विभाग के अधिकारी पुन: पहुंची और लोगों को समझाया कि फिलहाल बिजली के तार को जोड़ने दें, बाद में पोल गाड़कर तार के नीचे जाली लगा दी जायेगी. इसके बाद लोग मानें. चिरुडीह सब स्टेशन के कनीय अभियंता मो नेहाल आलम ने बताया कि अधिकारियों ने तार जोड़कर बिजली बहाल कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है