भूली बी ब्लॉक में 11वीं के छात्र ने लगायी फांसी
रक्षाबंधन को लेकर रिश्तेदार के घर गये थे परिजन
भूली बी ब्लॉक आम बगान क्वार्टर नं-334 निवासी 11वीं के छात्र हर्ष कुमार (16) ने मंगलवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त घर में कोई नहीं था. रक्षाबंधन को लेकर उसके माता-पिता व बहन हर्ष की नानी के घर गये थे. हर्ष के पिता मनोज कुमार पासवान बीआइटी सिंदरी में पिऊन के पद पर कार्यरत हैं. बताया जाता है कि भूली डी ब्लॉक स्थित आदर्श माध्यमिक विद्यालय के छात्र हर्ष से मिलने उसका चचेरा भाई आया था. उसने देखा कि पंखे से दुपट्टे के सहारे हर्ष लटका हुआ था. उसने शोर मचाकर लोगों को बुलाया. लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. लोग हर्ष को फंदे से उतारकर एसएनएमएमसीएच ले गये. यहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने हर्ष के आत्महत्या करने की सूचना परिजनों को फोन से दे दी है. उसका शव अस्पताल के मर्चरी में रखा गया है. परिजनों के पहुंचने पर बुधवार को शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा. हर्ष तीन बहनों में इकलौता भाई था.
पिता ने मोबाइल छीना तो युवती ने किया खुदकुशी का प्रयास :
पिता ने मोबाइल छीन लिया तो युवती (21 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया. घटना जमुआ के चरघरा की है. बताया जाता है कि युवती निशा कुमारी मंगलवार की सुबह अपने पिता के मोबाइल पर रील्स देख रही थी. तभी उसके पिता मोहन रजक पहुंचे और मोबाइल छीन लिया. इसके बाद मोहन रजक बाहर चले गये. इसी बात से गुस्से में आकर निशा अपने कमरे में गई और दुपट्टे के सहारे फंदे से झूल गई. निशा के चिल्लाने की आवाज सुन परिजनों को इसकी जानकारी हुई. इसके बाद निशा को फंदे से उतारकर पहले स्थानीय नर्सिंग होम ले गये. जहां, चिकित्सकों ने उसकी स्थिति गंभीर देख एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया. एसएनएमएमसीएच के सर्जिकल आइसीयू में निशा को वेंटिलेटर पर रखा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है