पूर्वी टुंडी : सात मरीजों अस्पताल में कराया गया भर्ती टुंडी सीएचसी में मरीजों की जांच करते चिकित्सक. टुंडी प्रखंड में डायरिया का प्रकोप फैलने के बाद अब पूर्वी टुंडी में भी डायरिया ने पांव पसार दिया है. ताजा मामला मंगलवार का है. रामपुर पंचायत के खेसमी चुरुरियाटांड़ में डायरिया ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. डायरिया से पीड़ित छह मरीज मंगलवार को टुंडी सीएचसी में भर्ती किये गये, जिनमें से दो मरीज राधा हांसदा, पति-सुकलाल हांसदा और पार्वती देवी पति-जगन हेम्ब्रम को बेहतर इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया गया. अभी जिनका सीएचसी में इलाज चल रहा है, उनमें शिवलाल मरांडी (45), कविता हेम्ब्रम (35), रोशनी देवी (25), आशीष मरांडी (14) व जयलाल महतो शामिल हैं. बताया जाता है कि गांव में एक दर्जन से अधिक लोगों को दस्त व उल्टी की शिकायत है. लोग अपने स्तर से इलाज करवा रहे हैं. सभी के लक्षण डायरिया के हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है