बीबीएमकेयू के दीक्षांत समारोह में 120 छात्रों को मिलेगा गोल्ड मेडल
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद का दूसरे दीक्षांत समारोह सितंबर माह में आयोजित किया गया. इस बार यहां 120 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल दिया जायेगा. वहीं 2021, 2022 व 2023 में यूजी, पीजी, बीएड, एमएड, एलएलबी, एमबीबीएस के 90 हजार पासआउट छात्रों को भी डिग्री दी जायेगी.
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद के दूसरे दीक्षांत समारोह में इस बार 120 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल दिया जायेगा. इस वर्ष यह आयोजन सिर्फ एक दिन का होगा. आगामी सितंबर माह में होने वाले दीक्षांत समारोह को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. समारोह में 2021, 2022 व 2023 में यूजी, पीजी, बीएड, एमएड, एलएलबी, एमबीबीएस के 90 हजार पासआउट छात्रों को डिग्री प्रदान की जायेगी. इसमें भाग लेने को इच्छुक छात्रों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए जल्द ही विवि का पोर्टल खोला जाएगा.
करीब 300 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क लगेगा :
दूसरे दीक्षांत समारोह में शामिल होकर डिग्री लेने वाले छात्रों को रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए करीब 300 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क लगेगा. विवि की ओर से छात्रों को अंगवस्त्र और टोपी दिये जायेंगे. हर संकाय के लिए अलग-अलग रंगों का अंग वस्त्र होगा. विद्यार्थियों को हल्के क्रीम रंग का कुरता- पायजामा और लड़कियों को इसी रंग की साड़ी या सलवार सूट पहन कर आना होगा.2022 के पासआउट छात्रों को सर्टिफिकेट शुल्क भी देना होगा:
आम तौर पर अंतिम सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरते समय सभी छात्रों से परीक्षा शुल्क के साथ ही सर्टिफिकेट शुल्क ले लिया जाता है. पर 2022 में यूजी और पीजी के पासआउट छात्रों से सर्टिफिकेट शुल्क नहीं लिया गया था. इस बैच के छात्रों को सर्टिफिकेट लेते समय इसके लिए अलग से शुल्क देना होगा. वहीं 2021 और 2023 में पासआउट छात्रों को सर्टिफिकेट के लिए शुल्क नहीं देना होगा. उनसे अंतिम सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरते समय ही शुल्क ले लिया गया था.नये कुलपति के योगदान देने के बाद तिथि पर निर्णय :
दीक्षांत समारोह के आयोजन की तिथि और इसके लिए मुख्य अतिथि पर अब नये कुलपति प्रो रामकुमार सिंह के योगदान देने के बाद ही निर्णय लिया जायेगा. हालांकि परीक्षा विभाग तैयारी जारी रखेगा, ताकि दीक्षांत समारोह का आयोजन जल्द किया जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है