19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपी खान की मां को सता रहा है बेटे के एनकाउंटर का डर

धनबाद : गैंग्स ऑफ वासेपुर के डॉन फहीम खान की बहन नासरीन खातून को अपने बेटों के इनकाउंटर का डर सता रहा है. इसको लेकर शुक्रवार को नासरीन ने प्रेसवार्ता की. बाद में उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर अपने बेटों को धनबाद मंडल कारा में ही रखने की अपील की. नासरीन ने कहा कि उनके […]

धनबाद : गैंग्स ऑफ वासेपुर के डॉन फहीम खान की बहन नासरीन खातून को अपने बेटों के इनकाउंटर का डर सता रहा है. इसको लेकर शुक्रवार को नासरीन ने प्रेसवार्ता की. बाद में उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर अपने बेटों को धनबाद मंडल कारा में ही रखने की अपील की. नासरीन ने कहा कि उनके सभी बेटे गोपी खान, गोडविन खान और प्रिंस खान अभी धनबाद मंडल कारा में बंद हैं. झावियुमो जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह की हत्या में उसके बेटे प्रिंस खान को फंसाया गया है और अब धनबाद पुलिस उसे दूसरे जेल में भेजने की तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि दूसरे जेल में भेजने के नाम पर पुलिस उनके बेटे का इनकाउंटर करवा सकती है.
एक-दूसरे से है पुरानी अदावत : जेल के अंदर जितने भी चर्चित लोग हैं, उनकी एक-दूसरे से पुरानी अदावत है. गैंग्स ऑफ वासेपुर और सिंह मेंशन के बीच तो वर्षों से छत्तीस का आंकड़ा है. 80 के दशक में जेल के अंदर फहीम खान के पिता शफीक खान और झरिया के तत्कालीन विधायक सूर्यदेव सिंह के बीच विवाद हुआ था. बाद में शफीक खान की जीटी रोड पर हत्या कर दी गयी थी.
इस हत्या के लिए गैंग्स ऑफ वासेपुर सूर्यदेव सिंह को भी जिम्मेवार मानता आ रहा है. इस समय जेल में सूर्यदेव सिंह के पुत्र विधायक संजीव सिंह और शफीक खान की तीसरी पीढ़ी के इकबाल खान अपने फुफेरे भाइयों के साथ बंद हैं. 21 अगस्त को ही विधायक संजीव सिंह के नजदीकी झाविमो नेता रंजीत सिंह की हत्या हुई है. इसमें प्रिंस खान का नाम सामने आया है. इसे भी लेकर दोनों गुटों में तनाव का माहौल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें