एक वर्ष बाद बैठक, एक घंटे भी नहीं चली
धनबाद : जिला योजना समिति की बैठक में धनबाद जिला में लगभग 48 करोड़ की लागत से बनने वाली 375 योजनाओं को मंजूरी दी गयी. शुक्रवार को राज्य के भू-राजस्व सह जिला के प्रभारी मंत्री अमर कुमार बाउरी की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में जिला योजना समिति की हुई बैठक में विभिन्न विभागों की […]
धनबाद : जिला योजना समिति की बैठक में धनबाद जिला में लगभग 48 करोड़ की लागत से बनने वाली 375 योजनाओं को मंजूरी दी गयी. शुक्रवार को राज्य के भू-राजस्व सह जिला के प्रभारी मंत्री अमर कुमार बाउरी की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में जिला योजना समिति की हुई बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं को मंजूरी दी गयी.
बैठक में मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, उपायुक्त ए दोड्डे, जिला परिषद के अध्यक्ष रोबिन चंद्र गोराईं, उप विकास आयुक्त शशि रंजन, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि–व्यवस्था) राकेश दुबे, चिरकुंडा नगर परिषद के अध्यक्ष डबलू बाउरी, जिला योजना पदाधिकारी सीबी तिवारी सहित कई पदाधिकारी तथा जिला योजना समिति के सदस्य उपस्थित थे.
चयनित योजनाओं का क्रियान्वयन अनाबद्ध निधि से होगा. बैठक में मंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी एवं सदस्य वैसे ही योजनाओं का चयन करें, जिसके लायक राशि उपलब्ध हो. बिना राशि के एक भी योजना नहीं लें.
पुलिस लाइन, पार्क मार्केट में नाली की मांग : बैठक में वार्ड पार्षद सह समिति के सदस्य प्रिय रंजन ने जगजीवन नगर से पुलिस लाइन के बीच लगभग तीन हजार फुट कच्चा नाला के पक्कीकरण की मांग की. कहा कि इसके कारण घरों में गंदा पानी घुस जाता है. साथ ही पार्क मार्केट में पांच सौ फुट नाला निर्माण की भी मांग की. इस पर मंत्री ने कहा अनाबद्ध निधि में इतनी राशि नहीं होती. इसे नगर निगम से बनवायें. मेयर ने कहा कि निगम इन दोनों नाला का निर्माण करायेगा.
नहीं पहुंचे सांसद, विधायक : बैठक में धनबाद के सांसद पीएन सिंह, गिरिडीह के सांसद रवींद्र पांडेय के अलावा यहां के कोई भी विधायक नहीं पहुंचे. सभी के प्रतिनिधि ही मौजूद थे. बैठक में निगम के वार्ड पार्षद प्रिय रंजन, अंदिला देवी, सुमन अग्रवाल, देवाशीष पासवान, संजय यादव, जिला परिषद सदस्य प्रियंका पाल, मो दिल मोहम्मद सहित कई सदस्य मौजूद थे.