सरकारी एजेंसी ही दे रही भ्रष्टाचार को बढ़ावा : राजकिशोर महतो
धनबाद : टुंडी के विधायक एवं आजसू पार्टी के वरिष्ठ नेता राज किशोर महतो ने आज अपने ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि विकास के नाम पर यहां लूट मची हुई है. इसके लिए उन्होंने सरकारी एजेंसियों को ही कटघरे में खड़ा किया. श्री महतो ने शनिवार को यहां प्रभात खबर से […]
धनबाद : टुंडी के विधायक एवं आजसू पार्टी के वरिष्ठ नेता राज किशोर महतो ने आज अपने ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि विकास के नाम पर यहां लूट मची हुई है. इसके लिए उन्होंने सरकारी एजेंसियों को ही कटघरे में खड़ा किया. श्री महतो ने शनिवार को यहां प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि विकास योजनाओं में सरकारी की नीति ही गलत है. किसी भी काम के लिए होने वाले टेंडर में शिड्यूल दर से कम पर काम देने का मतलब है शुरुआत दौर से ही भ्रष्टाचार.
कहा सड़क, भवन निर्माण की अधिकांश योजनाओं में यहां टेंडर शिड्यूल दर से दस प्रतिशत कम पर दिया जा रहा है. इस संबंध में पिछले दिनों राज्य के पथ निर्माण, भवन निर्माण, आरइओ के सचिव से बात हुई है. सभी विभाग के सचिव का कहना था कि दस प्रतिशत कम दर पर काम देने का प्रावधान है. अधिकारियों ने कहा कि संवेदक मार्जिन मनी छोड़ कर काम लेते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. कोई भी संवेदक क्यों बिना लाभ के काम करेगा. उन्होंने कहा कि कम दर पर काम लेने का सीधा असर गुणवत्ता पर पड़ता है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










