ePaper

सरकारी एजेंसी ही दे रही भ्रष्टाचार को बढ़ावा : राजकिशोर महतो

2 Sep, 2018 5:50 am
विज्ञापन
सरकारी एजेंसी ही दे रही भ्रष्टाचार को बढ़ावा : राजकिशोर महतो

धनबाद : टुंडी के विधायक एवं आजसू पार्टी के वरिष्ठ नेता राज किशोर महतो ने आज अपने ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि विकास के नाम पर यहां लूट मची हुई है. इसके लिए उन्होंने सरकारी एजेंसियों को ही कटघरे में खड़ा किया. श्री महतो ने शनिवार को यहां प्रभात खबर से […]

विज्ञापन

धनबाद : टुंडी के विधायक एवं आजसू पार्टी के वरिष्ठ नेता राज किशोर महतो ने आज अपने ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि विकास के नाम पर यहां लूट मची हुई है. इसके लिए उन्होंने सरकारी एजेंसियों को ही कटघरे में खड़ा किया. श्री महतो ने शनिवार को यहां प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि विकास योजनाओं में सरकारी की नीति ही गलत है. किसी भी काम के लिए होने वाले टेंडर में शिड्यूल दर से कम पर काम देने का मतलब है शुरुआत दौर से ही भ्रष्टाचार.

कहा सड़क, भवन निर्माण की अधिकांश योजनाओं में यहां टेंडर शिड्यूल दर से दस प्रतिशत कम पर दिया जा रहा है. इस संबंध में पिछले दिनों राज्य के पथ निर्माण, भवन निर्माण, आरइओ के सचिव से बात हुई है. सभी विभाग के सचिव का कहना था कि दस प्रतिशत कम दर पर काम देने का प्रावधान है. अधिकारियों ने कहा कि संवेदक मार्जिन मनी छोड़ कर काम लेते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. कोई भी संवेदक क्यों बिना लाभ के काम करेगा. उन्होंने कहा कि कम दर पर काम लेने का सीधा असर गुणवत्ता पर पड़ता है.

दो से छह माह में टूट रहीं सड़कें : विधायक ने कहा कि टुंडी में पिछले कुछ वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, पथ निर्माण विभाग द्वारा बनायी गयी सड़कें दो से छह माह में टूटने लग रही हैं. शिकायत करने पर विभाग के अधिकारी जांच की बात करते हैं. कुछ नहीं होता. उन्होंने कहा कि टुंडी विधानसभा क्षेत्र में अब कोई भी संवेदक अगर शिड्यूल दर से कम पर काम लेता है तो उसका विरोध करेंगे. उन्हें काम नहीं करने देंगे. गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा.
किस मुंह से वोट मांगेंगे सीएम : राज्य में भाजपा सरकार के सहयोगी दल के विधायक ने कहा कि बिजली संकट पर रघुवर सरकार पूरी तरह फेल है. ग्रेस मार्क्स दे कर भी सरकार पास होने वाली नहीं है. कहा कि सीएम ने कहा था कि अगर 2018 तक 24 घंटे बिजली नहीं देंगे तो ‌वोट मांगने नहीं जायेंगे. यहां तो 10-12 घंटे ही बिजली मिल रही है. ऐसे में किस मुंह से सीएम रघुवर दास जनता से वोट मांगने जायेंगे.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar