धनबाद : फैशन के क्षेत्र में युवाओं के लिए अपार संभावनाएं : अनिता

धनबाद : फैशन व मॉडल की दुनिया में युवाओं के लिए काफी संभावनाएं हैं. इन क्षेत्रों में यहां के यूथ अपना कैरियर बना सकते हैं. जरूरत है लगन व मेहनत की. यह कहना है एएफटी फेमिना 2018 की रनर अप रही अनिता मजूमदार का. कहा कि पहले फैशन व मॉडल की दुनिया में बड़े शहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2018 9:24 AM
धनबाद : फैशन व मॉडल की दुनिया में युवाओं के लिए काफी संभावनाएं हैं. इन क्षेत्रों में यहां के यूथ अपना कैरियर बना सकते हैं. जरूरत है लगन व मेहनत की. यह कहना है एएफटी फेमिना 2018 की रनर अप रही अनिता मजूमदार का. कहा कि पहले फैशन व मॉडल की दुनिया में बड़े शहर वालों का ही कब्जा था. अब छोटे-छोटे शहरों, कस्बों से भी लोग इन क्षेत्रों में अपना डंका बजा रहे हैं. अगर एक सही गाइड मिल जाये और आपके अंदर मेहनत करने की इच्छाशक्ति हो तो आप खुद अपना रास्ता तलाश कर सकते हैं.
अनिता कहती हैं कि फैशन के दुनिया में उतरने से पहले काफी नर्वस थी. लेकिन, उनकी मां मोनुसा मजूमदार तथा पिता अमित कुमार मजूमदार ने उन्हें इसके लिए काफी प्रोत्साहित किया. अनिता अब जल्द ही फिल्मों में भी नजर आयेंगी. उन्हें दक्षिण भारत तथा बांग्ला फिल्मों में ऑफर मिला है.

Next Article

Exit mobile version