धनबाद की मनीषा एएफटी मिस एंड मिसेज इंटरनेशनल के ग्रैंड फिनाले में

सत्या राज धनबाद : अब तक कोयलांचल की कई बेटियों ने फैशन शो में अपना जलवा बिखेरा है. कोयलांचल की एक और बेटी मनीषा चक्रवर्ती एएफटी(एल्योर फैशन टूर) इंटरनेशनल मिस एंड मिसेज 2018के ग्रैंड फिनाले में शिरकत करने नवंबर में दुबई जायेगी. डीएस कॉलोनी निवासी मनीषा बताती हैं जुलाई माह में इन्होंने ऑन लाइन कंपीटीशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2018 9:25 AM
सत्या राज
धनबाद : अब तक कोयलांचल की कई बेटियों ने फैशन शो में अपना जलवा बिखेरा है. कोयलांचल की एक और बेटी मनीषा चक्रवर्ती एएफटी(एल्योर फैशन टूर) इंटरनेशनल मिस एंड मिसेज 2018के ग्रैंड फिनाले में शिरकत करने नवंबर में दुबई जायेगी. डीएस कॉलोनी निवासी मनीषा बताती हैं जुलाई माह में इन्होंने ऑन लाइन कंपीटीशन के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. ऑडिशन के लिए अहमदाबाद बुलाया गया.
वह झारखंड से अकेली प्रतिभागी थीं. ग्रैंड फिनाले में पूरे भारत से 20 और विदेश से 20 प्रतिभागियों भाग लेंगी. ऑडिशन में लगभग 80 महिलाओं ने भाग लिया था. मनीषा कहती हैं कि फिनाले को लेकर मैं काफी एक्साइटेट हूं. मुझे फैशन शो, मॉडलिंग में बचपन से ही रूचि रही है. मेरे सपने को साकार होने का वक्त आया है. मेरा पूरा प्रयास होगा मैं ग्रैंड फिनाले की वीनर बनूं. अपने झारखंड के लिए ताज लेकर लौटूं.
एक साल तक किया एयर होस्टेज का जॉब : मनीषा के पिता स्वर्गीय तपन कुमार चक्रवर्ती, मां मंजूलिका चक्र‌वर्ती, भाई सुप्रतिम चक्रवर्ती हैं.
प्राईमरी एजुकेशन डी-नोबिली सिंफर से लिया है. टेंथ, प्लस टू धनबाद पब्लिक स्कूल से किया है. भुवनेश्वर यूनिवर्सिटी से बीबीए (बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) किया है. किंगफिशर एयरलाइंस में बतौर एयर होस्टेज एक साल तक जॉब किया है. अपनी मां को अपना आदर्श मानती हैं जिन्होंने हर कदम में सहयोग किया और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.

Next Article

Exit mobile version