20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था संभालने उतरे व्यवसायी

बिजली की लचर व्यवस्था के खिलाफ चेंबर ऑफ कॉमर्स की गांधीगीरी जेपी व बिरसा चौक पर संभाली कमान ट्रिपल लोड व फोन पर बात करते हुए गाड़ी चलाने वालों को पकड़ा, पढ़ाया ट्रैफिक नियमों का पाठ धनबाद : बिजली की लचर व्यवस्था के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन के चौथे दिन सोमवार को बैंक मोड़ के व्यवसायी […]

बिजली की लचर व्यवस्था के खिलाफ चेंबर ऑफ कॉमर्स की गांधीगीरी

जेपी व बिरसा चौक पर संभाली कमान
ट्रिपल लोड व फोन पर बात करते हुए गाड़ी चलाने वालों को पकड़ा, पढ़ाया ट्रैफिक नियमों का पाठ
धनबाद : बिजली की लचर व्यवस्था के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन के चौथे दिन सोमवार को बैंक मोड़ के व्यवसायी ट्रैफिक व्यवस्था संभालने सड़क पर उतरे. इस दौरान व्यवसायियों ने जेपी चौक व बिरसा चौक पर ट्रैफिक पुलिस का सहयोग किया. ट्रिपल लोड व फोन पर बात करते हुए गाड़ी चलानेवालों को पकड़ा और उन्हें ट्रैफिक रूल से अवगत कराया. बैंक मोड़ की ट्रैफिक व्यवस्था में सहयोग करने के लिए चेंबर अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा, सचिव प्रभात सुरोलिया, प्रमोद गोयल, संदीप मुखर्जी, लोकेश अग्रवाल, सुदर्शन जोशी, सुशील सावंड़िया, सुशील नारनोली, दीपेश पटेल, शक्ति जी, नितिन पटेल, नरेश खेरिया, सुभाष अग्रवाल, बंटी चक्रवर्ती, अश्वनी भाटिया, केदार भालोटिया समेत 38 पदाधिकारी थे.
बैंक मोड़ में मल्टी स्टोरी पार्किंग की जरूरत : चेंबर
बैंक मोड़ चेंबर अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि गया पुल के कारण जाम लगता है. बैंक मोड़ में दुकान के सामने पार्किंग के कारण भी ट्रैफिक की समस्या है लेकिन दूसरा विकल्प भी नहीं है. जो लोग खरीदारी करने आयेंगे वे गाड़ी कहां पार्क करेंगे. नगर निगम को पुराने बिल्डिंग में मल्टी स्टोरिज पार्किंग की व्यवस्था करनी चाहिए. इससे बैंक मोड़ में ट्रैफिक जाम की समस्या खत्म हो जायेगी.
बिजली के खिलाफ आगे की रणनीति पर बैठक आज
बिजली की लचर व्यवस्था के खिलाफ आगे की रणनीति के लिए मंगलवार को बैंक मोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक होगी. इसमें उग्र आंदोलन जैसे कदम उठाने पर भी निर्णय लिया जायेगा. अब तक चेंबर काला बिल्ला, पुतला दहन, लालटेन भेंट और ट्रैफिक व्यवस्था संभाल कर विरोध प्रदर्शन कर चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें