575 करोड़ के नुकसान में चल रहा बीसीसीएल प्रोफिटेबल माइंस में ही दें संडे ड्यूटी : सीएमडी
आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट में पेयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधा बहाल करने का निर्देश क्वालिटी व लक्ष्य के मुताबिक उत्पादन और डिस्पैच से ही आर्थिक स्थिति होगी बेहतर धनबाद : वर्तमान में कंपनी 575 करोड़ के नुकसान में चल रही है. लगभग सभी एरिया की विभागीय परियोजनाएं काफी घाटे में चल रही हैं. ऐसे में बेहतर क्वालिटी […]
आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट में पेयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधा बहाल करने का निर्देश
क्वालिटी व लक्ष्य के मुताबिक उत्पादन और डिस्पैच से ही आर्थिक स्थिति होगी बेहतर
धनबाद : वर्तमान में कंपनी 575 करोड़ के नुकसान में चल रही है. लगभग सभी एरिया की विभागीय परियोजनाएं काफी घाटे में चल रही हैं. ऐसे में बेहतर क्वालिटी व लक्ष्य के मुताबिक कोयला उत्पादन-डिस्पैच नहीं होने पर कंपनी के बीआइएफआइ में जाने से इनकार नहीं किया जा सकता है. इसलिए एरिया प्रबंधन हर हाल में लक्ष्य के अनुरूप उत्पादन और डिस्पैच करे. साथ ही प्रोफिटेबल परियोजना में ही कर्मियों को संडे ड्यूटी दे. ये बातें बीसीसीएल के सीएमडी अजय कुमार सिंह ने कही. वह सोमवार को कंपनी मुख्यालय कोयला भवन स्थित सभागार में महाप्रबंधक समन्वय समिति (को-ऑर्डिनेशन) की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.
उन्होंने कहा लॉ एंड ऑर्डर की समस्याओं को दूर करने में जिला प्रशासन व पुलिस पूरा सहयोग कर रहे हैं. अब जरूरत है सभी एरिया प्रबंधन श्रमिक संगठनों, कर्मचारियों तथा स्थानीय नागरिकों से सहयोग ले. सभी के सहयोग से ही कंपनी की आर्थिक स्थिति को बेहतर किया जा सकता है. उन्होंने सभी एरिया जीएम को श्रमिकों संगठनों से वार्ता कर उनका सहयोग लेने, श्रमिकों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने, आउटसोर्सिंग के मजदूरों को हाइ पावर कमेटी का वेज सुनिश्चित कराने के साथ-साथ आउटसोर्सिंग परियोजनाओं में पेयजल सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं बहाल करने के निर्देश दिये. मौके पर निदेशक तकनीकी (परिचालन) देवल गंगोपाध्याय, निदेशक (वित्त) केएस राजशेखर, महाप्रबंधक (समन्वय) एके दत्ता के अलावा सभी मुख्यालय व सभी एरिया के महाप्रबंधक व विभागाध्यक्ष उपस्थित थे.
वाशरी को पर्याप्त कोयला दे एरिया
सीएमडी ने कहा कि कंपनी की वाशरियों की उपयोगिता को बढ़ाना है. इसलिए हर-हाल में एरिया प्रबंधन ज्यादा से ज्यादा कोयला वाशरी को दे. कोयला आपूर्ति में अगर कोई समस्या आ रही है तो उसका अविलंब समाधान करे. ताकि कंपनी अधिक से अधिक क्वालिटी कोल डिस्पैच कर अधिक मुनाफा कमा सके. इस दौरान उन्होंने नयी वाशरी के निर्माण कार्य में तेजी लाने की बात कही.
स्क्रैप डिस्पोजल पर दिया जोर
सीएमडी ने कहा कि कंपनी के लगभग सभी एरिया में स्क्रैप पड़े है. लेकिन प्रबंधकीय लापरवाही के कारण उसका डिस्पोजल नहीं हो पा रहा है. उन्होंने एरिया प्रबंधन को स्क्रैप का डिस्पोजल सही तरीके से करने के निर्देश दिये. ताकि कंपनी फंड को मजबूती किया जा सके. बता दें कि बीसीसीएल के विभिन्न एरिया में करीब एक हजार करोड़ से अधिक का स्क्रैप पड़ा हुआ है. इनकी निलामी से कंपनी को आर्थिक मजबूती मिलेगी.
रैक लोडिंग टाइम कम करें
सीएमडी ने कहा कि कंपनी की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, ऐसे में अनावश्यक खर्च बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने एरिया प्रबंधन को ओवर लोडिंग, अंडर लोडिंग व अन्य कारणों से कंपनी को हो रहे नुकसान पर अंकुश लगाने को कहा़ रैक लोडिंग टाइम कम करने के निर्देश दिये. कहा कि एरिया प्रबंधन तय समय सीमा पर रैक लोडिंग सुनिश्चित करे, कंपनी को पेनल्टी लगने पर संबंधित अधिकारी कार्रवाई को तैयार रहे.
क्वालिटी में सुधार को ली जीएम की क्लास
को-ऑर्डिनेशन मीटिंग में सीएमडी ने क्वालिटी स्लिपेज वाले एरिया जीएम की जम कर क्लास ली. कहा कि खराब क्वालिटी के कारण कंपनी को लगातार नुकसान हो रहा है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इसलिए एरिया प्रबंधन क्वालिटी सुधारे. साथ ही नयी परियोजनाओं को जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिये, ताकि कंपनी लक्ष्य के मुताबिक उत्पादन कर सके.