चोरों ने इसीएल के सुरक्षा गार्डों को पीटा, घायल
निरसा : इसीएल 10 नंबर आउटसोर्सिंग में काेयला चोरों ने मंगलवार की शाम चापापुर कोलियरी के सुरक्षा गार्डों के साथ मारपीट कर सिर फोड़ दिया. ये लोग अवैध उत्खनन से जुड़े हैं. चापापुर कोलियरी के अभिकर्ता जयकरण विश्वकर्मा ने निरसा पुलिस से लिखित शिकायत की है. शाम करीब 4.30 बजे 100 की संख्या में लोग […]
निरसा : इसीएल 10 नंबर आउटसोर्सिंग में काेयला चोरों ने मंगलवार की शाम चापापुर कोलियरी के सुरक्षा गार्डों के साथ मारपीट कर सिर फोड़ दिया. ये लोग अवैध उत्खनन से जुड़े हैं. चापापुर कोलियरी के अभिकर्ता जयकरण विश्वकर्मा ने निरसा पुलिस से लिखित शिकायत की है. शाम करीब 4.30 बजे 100 की संख्या में लोग खदान में जबरन घुस कर अवैध उत्खनन करने लगे. सुरक्षा गार्ड सत्यजीत मंडल एवं नवनी बाउरी ने विरोध किया, तो चोरों ने पथराव शुरू कर दिया.
सत्यजीत मंडल का सिर फट गया. उन्हें कोलियरी अस्पताल ले जाया गया. सीआइएसएफ व इसीएल के सुरक्षाकर्मियों ने मंगलवार की दोपहर राजा कोलियरी के अवैध उत्खनन स्थल पर छापेमारी कर लगभग ढाई सौ बोरी कोयला जब्त किया. काेयला सेंट्रल पुल स्थित रेलवे साइडिंग में जमा करवा दिया गया. छापेमारी होते ही कोयला तस्कर भाग खड़े हुए.