इनाम जीतने का झांसा दे 43.7 हजार रुपये ठगे
धनबाद : पेटीएम ऑफर में पौने सात लाख का रुपये का पुरस्कार जीतने का झांसा देकर 43 हजार सात सौ रुपये ठगी कर ली गयी है. सरायढेला न्यू कार्मिक नगर निवासी कुमार अंकित ने इस संबंध में धनबाद थाना में ऑन लाइन शिकायत की है. अंकित के फोन पर नौ जुलाई को फोन आया. कहा […]
धनबाद : पेटीएम ऑफर में पौने सात लाख का रुपये का पुरस्कार जीतने का झांसा देकर 43 हजार सात सौ रुपये ठगी कर ली गयी है. सरायढेला न्यू कार्मिक नगर निवासी कुमार अंकित ने इस संबंध में धनबाद थाना में ऑन लाइन शिकायत की है. अंकित के फोन पर नौ जुलाई को फोन आया. कहा गया कि पेटीएम ऑफर में छह लाख 75 हजार रुपये का इनाम जीते हैं. इनाम की राशि पाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन खर्च 6200 रुपये मांगे गये.
फिर जीएसटी के लिए 13 हजार पांच सौ, फिर 14 हजार लिये गये. इस तरह 43 हजार सात सौ रुपये संबंधित खाते में डाल दिये गये. रकम डालने के बावजूद उनकी इनाम की पौने सात लाख रुपये की राशि नहीं आयी है. अब और कुल राशि की 10 प्रतिशत राशि बतौर कमीशन मांगी जा रही है. फोन करने वाले ने खुद का नाम अभिषेक बताया था. मोबाइल नंबर भी पुलिस को उपलब्ध कराया गया है. इस इस पर जांच कर रही है.