धनबाद में बनेगा सॉलिड वेस्ट आधारित एनर्जी प्लांट
धनबाद : राज्य का पहला सॉलिड वेस्ट बेस्ड पावर प्लांट धनबाद में बनेगा. इस प्रस्ताव पर नगर विकास विभाग ने हरी झंडी दे दी है. पीपीपी मोड पर बनने वाले इस प्लांट से प्रति दिन दस मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य है. कोयलांचल में कचरा डिस्पोजल में हो रही समस्या को देखते हुए सॉलिड वेस्ट […]
धनबाद : राज्य का पहला सॉलिड वेस्ट बेस्ड पावर प्लांट धनबाद में बनेगा. इस प्रस्ताव पर नगर विकास विभाग ने हरी झंडी दे दी है. पीपीपी मोड पर बनने वाले इस प्लांट से प्रति दिन दस मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य है. कोयलांचल में कचरा डिस्पोजल में हो रही समस्या को देखते हुए सॉलिड वेस्ट बेस्ड पावर प्लांट बनाने का निर्णय लिया गया है.
नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि यह पावर प्लांट राज्य का पहला प्लांट होगा. इसके बाद जमशेदपुर में यह प्लांट लगाया जायेगा. कहा कि पीपीपी मोड में बनने वाले इस प्लांट के लिए विभाग कोई राशि निवेश नहीं करेगा. लगभग 72 करोड़ रुपये की लागत से प्लांट लगेगा, जिसका वहन संबंधित कंपनी करेगी, जबकि विभाग जमीन मुहैया करायेगा. सारा कचरा वहां एकत्रित कर उसे पावर प्लांट तक पहुंचाया जायेगा. शुरुआती दौर पर दस मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य है, जिसका उपयोग आसपास के क्षेत्र में होगा.
