तेतुलमारी : घर में मिला कोलकर्मी की पत्नी का सड़ा शव, पति हिरासत में

तेतुलमारी : तेतुलमारी थाना के समीप कांटा कॉलोनी शनि मंदिर के पीछे बीसीसीएल के आवास में बुधवार की सुबह कोलकर्मी शिवचरण भुईयां की पत्नी मालती देवी (45) का शव पाया गया. शव चौकी पर अर्धनग्न अवस्था में पड़ा था.... उसके चेहरे पर कई जगह चोट के निशान थे. नाक और मुंह से खून के धब्बे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2018 6:06 AM

तेतुलमारी : तेतुलमारी थाना के समीप कांटा कॉलोनी शनि मंदिर के पीछे बीसीसीएल के आवास में बुधवार की सुबह कोलकर्मी शिवचरण भुईयां की पत्नी मालती देवी (45) का शव पाया गया. शव चौकी पर अर्धनग्न अवस्था में पड़ा था.

उसके चेहरे पर कई जगह चोट के निशान थे. नाक और मुंह से खून के धब्बे पाये गये. शव से दुर्गंध आ रही थी. सूचना पाकर डीएसपी मनोज कुमार व तेतुलमारी थानेदार ज्योतिष जायसवाल पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की. इस दौरान पति शिवचरण को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतका का पति शराबी है. पत्नी के साथ रोज झगड़ा करता था. पिछले दो-तीन दिनों से उसके आवास में आवाज नहीं आ रही थी. तब जाकर आवास के दरवाजा के समीप कुछ लोग गये, तो बदबू पायी गयी.